हे सरकार... कब रुकेंगे अपराध, जयपुर के पास अचरोल में लूट के इरादे से बुजूर्ग दंपति की गला घोंट कर हत्या - गला घोंटकर मारने के बाद हाथ पैर बांधकर पटका
जयपुर, जयपुर के पास अचरोल कस्बे में एक बुजूर्ग दंपति की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। दंपत्ति की नृसंश हत्या की यह वारदात सोमवार 24 अप्रेल की है लेकिन इस वारदात की जानकारी अगले दिन देर शाम को मिली। 25 अप्रेल की देर शाम को जब दंपती के पोता पोती अपने दादा दादी से मिलने गए तब घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। पीछे की तरफ से जाकर देखा तो बुजूर्ग दादा दादी के हाथ पैर बंधे हुए दिखे। दोनों निढाल पड़े हुए थे। सूचना मिलने पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 26 अप्रेल को बुजूर्ग दंपत्ति के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपूर्द किया गया।
गला घोंटकर मारने के बाद हाथ पैर बांधकर पटका
हत्या की वारदात के शिकार 85 वर्षीय कजोड़मल और उनकी 80 वर्षीय पत्नी मनभरी देवी हुए। कजोड़मल और मनभरी देवी दोनों ही इस मकान में रहते थे। बेटा लालचंद दूसरे मकान में रहता था। पोता पोती अपने दादा दादी को संभालने के लिए गए तो दंपति घर के पीछे की तरफ मृत अवस्था में पड़े मिले। पीड़ित परिवार के मुताबिक कजोड़मल और मनभरी देवी के हाथ और पैर बांधे हुए थे। एक के मुंह पर तकिया बांधा हुआ था जबकि दूसरे के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। परिजनों ने घर में घुसकर देखा तो पूरा सामान तितर बितर बड़ा था। अलमारियों के दरवाजे खुले थे और चाबियां बाहर चौक में पड़ी मिली थी। मृतक दंपत्ति के बेटे लालचंद हरिजन ने चंदवाजी थाने में हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा, 5 गिरफ्तार
चंदवाजी पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है। हत्या और लूट के इस मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अचरोल के आसपास के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने अचरोल निवासी सोल्जर रैगर, मनीष रैगर, नरेन्द्र रैगर, रोहित रैगर और कोल्याणा (जमवारामगढ) निवासी आजाद बुनकर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों ने पिछले 15 दिन तक लगातार बुजूर्ग दंपति के घर की रैकी की थी। इसके बाद 24 अप्रैल को हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!