हनुमानगढ़ में MIG-21 क्रैश, 3 महिलाओं की मौत - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख, चिरंजीवी बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता देगी सरकार
- Post By रामस्वरूप लामरोड़
- May 8, 2023 16:08:30
जयपुर। सोमवार 8 मई को बीकानेर जिले के सूरतगढ़ में वायुसेना का फाइटर एयरक्राफ्ट मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रेनिंग के तहत इस एयरक्राफ्ट ने रोजाना की तरह सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। इस एयरक्राफ्ट में एक पायलट सवार था। सूरतगढ़ से करीब 25 किलोमीटर दूर गांव बहलोल नगर के एक मकान पर यह एयरक्राफ्ट गिर गया। मिग 21 के नीचे गिरने से पहले पायलट पैराशूट से नीचे कूद गया जो कि एक खेत में जाकर गिरा। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई जबकि महिलाएं घायल हुई हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों और घायलों के परिजनों को चिरंजीवी बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
कच्चे मकान पर धमाके के साथ गिरा मिग 21, तुरंत लगी आग
सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर अचानक मिग 21 क्रैश हो गया। बहलोल नगर गांव के बाहरी तरफ रतन सिंह का कच्चा मकान बना हुआ है। इस मकान पर एयरक्राफ्ट गिरा जिससे रतन सिंह की पत्नी सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। रतन सिंह की दो बेटियां और एक अन्य महिला घायल हो गई। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में 45 वर्षीय बंशौ कौर पत्नी रतिराम, 60 वर्षीय बंतो देवी पत्नी लाल सिंह और 55 वर्षीय लीला देवी पत्नी रामप्रताप शर्मा शामिल है। रतन सिंह की दो बेटियां 18 वर्षीय सरोज और 16 वर्षीय विमला और एक अन्य महिला 32 वर्षीय वीरपाल कौर पत्नी नरेन्द्र घायल हुई है। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
50-50 लाख रुपए के मुआवजे पर अड़े परिजन
हादसे के बाद परिजन शव लेकर बैठ गए हैं। गांव बहलोल नगर में करीब 600 मकान हैं। कई ग्रामीण और आसपास के लोग भी मृतकों के परिवार वालों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों की और से 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। सरकार की ओर से चिरंजीवी बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को भी आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है। मृतकों के परिजनों द्वारा सरकारी नौकरी मांगे जाने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इसके वे प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!