Dark Mode

जयपुर में पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाली गैंग सक्रिय - हवाला कारोबारी के कर्मचारी से 20 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश

जयपुर में पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाली गैंग सक्रिय



 

जयपुर। लूट और ठगी की वारदातें करने के लिए कई शातिर बदमाश स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर गंभीर वारदातों को अंजाम देते हैं। आपको याद होगा सितंबर 2022 में पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाशों ने जयपुर के एक प्रोपर्टी कारोबारी के घर में लूट का प्रयास किया था। सितंबर 2022 में ही मानसरोवर इलाके में भी पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे दो बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था। इन फर्जी पुलिसकर्मियों द्वारा राह चलती महिलाओं से सोने के आभूषण ठगने की घटनाएं जयपुर में कई बार हो चुकी है। बुधवार 3 अप्रैल को जयपुर शहर में एक कारोबारी के कर्मचारी से फर्जी पुलिसकर्मियों ने 20 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया।

 

जानिए पुलिसकर्मी बनकर कैसे दिया वारदात को अंजाम

 

शहर के परकोटा इलाके के बाबा हरीशचंद्र मार्ग बहुत भीड़भाड़ वाला मार्ग है। यहां रोजाना हजारों लोगों का आवागमन रहता है। सौ से ज्यादा कारोबारियों के ऑफिस भी बाबा हरीशचंद्र मार्ग पर है। बुधवार सुबह 11 बजे एक कारोबारी का कर्मारी 20 लाख रुपए बैग में रखकर कहीं डिलेवरी देने जा रहा था। इसी दौरान दो व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए ड्रग्स तस्करी से जुड़ी जांच करने की बात कही। दोनों बदमाशों ने कर्मचारी के बैग की तलाशी ली। बैग में बीस हजार रुपए रखे थे तो इस रुपयों के बारे में पूछताछ करना शुरू कर दिया।

 

सेठ को बुलाने का बहाना कर बैग ले भागे

 

कर्मचारी ने कहा कि वह जिस सेठ के यहां नौकरी करता है। यह रुपए उन्हीं के हैं। इसी दौरान बाइक पर सवार एक और बदमाश वहां पहुंचता है। वह हड़काते हुए कहता है कि सेठ को मौके पर बुलाकर लाएं ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। इस दौरान एक बदमाश वहां से चला जाता है। मौके पर मौजूद दोनों पुलिसकर्मी रुपयों से भरा बैग वहीं छोड़कर उस कर्मचारी को सेठ को बुलाने के लिए भेज देते हैं। 5 मिनट बाद जब कर्मचारी सेठ को बुलाकर लाता है, उससे पहले दोनों बदमाश 20 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं।

 

हवाला कारोबारी विशाल के कर्मचारी के साथ हुई ठगी

 

दरअसल परकोटा क्षेत्र में रहने वाले हवाला कारोबारी विशाल का ऑफिस है। विशाल के ऑफिस में गुजरात निवासी विपुल नौकरी करता है। विपुल ही रुपयों से भरा बैग लेकर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में मिले दो व्यक्ति लोगों के बैग की तलाशी ले रहे थे। उन बदमाशों ने विपुल को भी पुलिस का पहचान पत्र दिखाया। पुलिस का कार्ड देखकर विपुल भी डर गया था। उसने बैग की तलाशी लेने दी। बैग में मिले रुपयों के बारे में सेठ से पूछताछ करने के लिए सेठ विशाल को बुलाने के लिए कहा गया। विपुल जब विशाल को बुलाने के लिए गया तो पीछे से वे बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए।

 

सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की करतूत

 

फर्जी पुलिसकर्मियों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी में तीनों बदमाश विपुल का बैग चैक करते हुए नजर आ रहे हैं। दो बदमाशों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा है जबकि तीसरे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा है। तीनों शारीरिक रूप से हट्टे कट्टे दिखाई दे रहे हैं। 20 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने की यह घटना महज एक मिनट में हो गई। कोतवाली एसीपी नरेन्द्र सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!