Dark Mode

बार बार पीएम मोदी पर बयान क्यों देते हैं सीएम गहलोत...! नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बताया यह कारण - सोमवार को पीएम मोदी पर कई तंज कसे तो राठौड़ ने किया पलटवार

बार बार पीएम मोदी पर बयान क्यों देते हैं सीएम गहलोत...! नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बताया यह कारण


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कई टिप्पणियां की। केवल बीजेपी और हिन्दुओं के प्रधानमंत्री होने, 10 लाख रुपए का सूट और ढाई लाख रुपए का चश्मा पहनने, मित्र बताकर धज्जियां उड़ाने सहित कई मामलों पर तंज कसे। सीएम गहलोत द्वारा बार बार पीएम मोदी पर टिप्पणियां करने से बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। राठौड़ ने कहा कि मोदी जी लोकप्रियता को गहलोत पचा नहीं पा रहे। इसलिए राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए बार बार बयान देते हैं।

 

ट्वीट के जरिए राठौड़ ने लगाया कांग्रेस पर आरोप

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पीएम मोदी पर टिप्पणियां किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संस्था मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी को विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता माना गया है। वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी की वजह से बीजेपी ने अपार जन समर्थन हासिल करके इतिहास रचा था। राठौड़ ने कहा कि मोदी जी की लोकप्रियता से बौखलाकर सीएम गहलोत हर कार्यक्रम में प्रतिदिन ओछी टिप्पणियां करके राजनैतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं।

 

पीएम के खिलाफ सीएम के ये बयान शोभा नहीं देते

 

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जिस प्रधान सेवक (पीएम नरेन्द्र मोदी) के कार्यों की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है। उनके लिए यह कहना कि वे सिर्फ बीजेपी या हिन्दुओं के प्रधानमंत्री हैं। यह बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए कि मोदी जी की लोकप्रियता के कारण ही 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को विपक्ष का नेता बनने जितनी सीटें भी नहीं मिली थी। वर्ष 2014 के चुनावों में महज 44 और 2019 के चुनावों में सिर्फ 52 सीटें जीत पाए थे।

 

ये तंज कसे थे सीएम गहलोत ने

 

सीएम गहलोत ने कहा था कि आज दुनिया में पीएम मोदी का मान सम्मान इसलिए होता है क्योंकि वे उस देश के प्रधानमंत्री हैं जहां 70 साल से लोकतंत्र कायम है। गहलोत ने यह भी कहा था कि कांग्रेस ने ही देश में लोकतंत्र की स्थापना की और कांग्रेस ने ही लोकतंत्र को बचाए रखा। इसी वजह से मोदी जी आज देश के प्रधानमंत्री हैं। गहलोत ने पीएम मोदी को केवल एक पार्टी और हिन्दुओं के प्रधानमंत्री होने का बयान भी दिया। साथ ही पीएम मोदी के लिए यह भी कहा कि वे एक परिधान (ड्रेस) को केवल एक बार ही पहनते हैं। दोबारा कभी नहीं पहनते, कई बार तो एक दिन में दो तीन बार कपड़े बदलते हैं। 10 लाख रुपए के सूट और ढाई लाख रुपए के चश्मा पहनने के तंज भी कसे गए। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!