बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न - भारत रत्न देने की घोषणा पर सेन समाज में ख़ुशी की लहर,जताया आभार
- Post By शरद टाक
- January 26, 2024 14:39:29
मुंबई। दक्षिण मुंबई के मेटल बाजार में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा करने पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेन समाज के व्यापारियों की ओर से दक्षिण मुंबई मेटल मार्केट में एक बैठक का आयोजन रखा जिसमे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न देने की घोषणा करने की ख़ुशी पर सेन समाज के सभी व्यापारियों ने जननायक ठाकुर की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित करके मालयार्पण किया गया। साथ ही सेन समाज ने भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया. सेन समाज के व्यापारियों ने बताया की कर्पूरी ठाकुर(नाई) सेन समाज थे एवं एक नाई गरीब परिवार में जन्म लिया और अपने जीवन में ग़रीबी से संघर्ष करते हुए बिहार के दो बार मुख्यमंत्री व एकबार उपमुख्यमंत्री बने. इस कार्यकाल में इन्होने बिहार का धारा -प्रवाह गरीबो के हित में विकास किया व कई प्रकार के गरीबो के लिए आरक्षण की योजना लाई।इसलिए इन्हे गरीबो का मसीहा कहा गया और इनके 100 वे जन्मतिथी पे मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है। जो सेन समाज के साथ ही पुरे देश की जनता के ख़ुशी व गर्व की बात है। भारत सरकार को शुभकामनायें देने वालों में मोहनलाल बालेरा,सावलाराम झाब,जोइताराम विरोल,ललित कुमार किलूपिया,तेजाराम खिरोड़ी,गणपतलाल भवातड़ा,दिनेश कुमार अरणाय,किशनलाल किलूपिया,रमेश कुमार विरोल,बाबूलाल भाटकी,हरीश बालेरा,सुमित बालेरा समेत सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे।
Comment / Reply From
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!