Dark Mode

कल्लू के बाद अब ओमप्रकाश ने भी मांगी घरवाली - पत्नी चाहिए, तलाकशुदा और विधवा भी चलेगी

कल्लू के बाद अब ओमप्रकाश ने भी मांगी घरवाली

जयपुर। दौसा जिले के कल्लू के बारे में तो आप सब जानते होंगे। दो दिन पहले कल्लू ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगे महंगाई राहत कैंप में घरवाली मांगी थी। कल्लू को घरवाली तो नहीं मिली लेकिन कल्लू की अर्जी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके कारण वह देशभर में चर्चित हो गया। अब जयपुर में भी एक व्यक्ति ने महंगाई राहत शिविर में जाकर घरवाली की मांग की है। जयपुर जिले के पास जमवारामगढ तहसील स्थित ताला गांव में लगे कैंप ओमप्रकाश नामक व्यक्ति पहुंचा। ओमप्रकाश ने शिविर में मौजूद अधिकारियों को शादी करवाने की गुहार लगाई।

तलाकशुदा और विधवा हो तो भी चलेगी - ओमप्रकाश

जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में प्रतापगढ़ रोड पर स्थित मदरसे में महंगाई राहत शिविर लगा हुआ है। मंगलवार 6 जून को शिविर में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की भीड़ लगी हुई थी। इसी भीड़ में 40 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा भी मौजूद था। जब रजिस्ट्रेशन के लिए ओमप्रकाश का नम्बर आया तो उसने शिविर में मौजूद अफसरों को शादी करवाने की गुहार लगा दी। ओमप्रकाश ने अर्जी देते हुए कहा कि उसकी शादी करवा दो। पत्नी की उम्र 35 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। चाहे वह तलाकशुदा हो या विधवा ही क्यों ना हो, चलेगी।

 

तहसीलदार ने पटवारी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए

 

शिविर में जमवारामगढ ताला क्षेत्र के नायब तहसीलदार घनश्याम सिंह मौजूद थे। ओमप्रकाश शर्मा ने शिविर प्रभारी के नाम से प्रार्थना पत्र दिया और शादी की गुहार लगाई। ओमप्रकाश का प्रार्थना पत्र लेकर नायब तहसीलदार ने संबंधित पटवारी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान ताला गांव के सरपंच मुकेश मीणा, आमिर खान, मुकेश सैनी, कमलेश शर्मा और शंकर मीणा सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

कल्लू को नहीं मिली कोई चंपाकली

 

दो दिन पहले दौसा के कल्लू ने भी महंगाई राहत शिविर में अर्जी देते हुए घरवाली उपलब्ध कराने की मांग की थी। कल्लू की अर्जी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और वह देशभर में चर्चित हो गया। कल्लू की इस अर्जी के बाद एक और पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें बताया गया कि प्रशासन ने कल्लू को उसी कैंप में एक युवती ढूंढ ली है। चंपाकली ने कल्लू को पसंद कर लिया है। हालांकि यह पत्र फर्जी पाया गया। कल्लू को कोई चंपाकली नहीं मिली। संबंधित अधिकारियों ने कल्लू के इस मांग पत्र को खारिज कर दिया था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!