Dark Mode

15 आरएएस, 37 आबकारी अफसरों और पीएचईडी में 50 कर्मचारियों के तबादले, 2 महिला अधिकारी निलंबित - विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले धड़ाधड़ ट्रांसफर

15 आरएएस, 37 आबकारी अफसरों और पीएचईडी में 50 कर्मचारियों के तबादले, 2 महिला अधिकारी निलंबित

 

 

जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले तबादलों का दौर जारी है। दो दिन पहले 15 एडिशनल एसपी और 23 डिप्टी एसपी के तबादले किए गए। अब 15 आरएएस अफसरों, 37 आबकारी अधिकारियों के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 49 कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। नए जिलों के गठन के बाद कुछ पद जो रिक्त चल रहे थे। उन पदों को भरने के साथ कुछ अन्य अफसरों के भी तबादले किए गए। कार्मिक विभाग ने दो महिला अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

 

जानिए किस आरएएस अफसर को कहां लगाया

 

रामचंद्र - आयुक्त, नगर परिषद श्रीगंगानगर

रवि वर्मा - उपखंड अधिकारी, भिनाय (केकड़ी)

सविना बिश्नोई - उपायुक्त, सीएडी, आईजीएनपी, बीकानेर

अनीता कुमारी खटीक - एडीएम, मुख्यालय, बानसूर (कोटपूतली-बहरोड़)

रजनी माधीवाल - सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, अजमेर

वीरमा राम - एसडीएम, आबूरोड

सुरेश कुमार (प्रथम) -एसडीएम, साबला (डूंगरपुर)

लाखाराम - एसडीएम, बांली, (सवाई माधोपुर)

सुबोध सिंह चारण - एसडीएम, रायपुर, भीलवाड़ा

सुनील कुमार (प्रथम) - एसडीएम, किशनगढ़ बास, खैरथल

पूजा मीणा - एसडीएम, शाहबाद (बारां)

पूरण कुमार शानी - एसडीएम, सराडा (सलूम्बर)

नारायण लाल जीनगर - एसडीएम, करेड़ा (भीलवाड़ा)

किशन मुरारी मीणा - एसडीएम, छीपाबड़ौद (बारां)

गुरु प्रसाद तंवर - एसडीएम, बजीरपुर (गंगापुर सिटी)

 

दो महिला आरएएस अफसरों को किया निलंबित

 

राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर कार्मिक विभाग ने दो महिला आरएएस अफसरों को निलंबित कर दिया। कुछ समय पहले इनका तबादला किया गया था लेकिन तबादले के बाद भी इन अफसरों ने नवीन पदस्थापन पर पदभार ग्रहण नहीं किया। निलंबित किए गए अफसरों में निधि नारनोलिया और अंजना सहरावत शामिल हैं। इन्हें अब कार्मिक विभाग में उपस्थिति देनी होगी। साथ ही इन दोनों अफसरों को नोसिट देकर जवाब भी मांगा गया है। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!