Dark Mode

डमी कैंडिडेट और फर्जी दस्तावेजों पर रोकने के लिए RPSC उठाया बड़ा कदम, ऑनलाइन आवेदन में कर दिए बड़े बदलाव - सभी अभ्यर्थी जान लें इन जरूरी शर्तों को

डमी कैंडिडेट और फर्जी दस्तावेजों पर रोकने के लिए RPSC उठाया बड़ा कदम, ऑनलाइन आवेदन में कर दिए बड़े बदलाव

 

 

अजमेर। प्रतियोगिता परीक्षाओं में आए दिन डमी केंडिडेट और फर्जी दस्तावेजों के मामले सामने आते रहे हैं। अमूमन सभी भर्ती परीक्षाओं में इस तरह के मामले देखे गए हैं। ऐसे प्रकरणों पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) ने बड़े कदम उठाए हैं। आरपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में ऐसे बदलाव करने का फैसला किया जिससे आगामी दिनों में डमी कैंडिडेट या फर्जी दस्तावेजों के मामलों की नौबत ही नहीं आए। आरपीएससी सचिव के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में बदलाव कर दिए गए हैं। आगामी दिनों में होने वाली भर्तियों के दौरान अभ्यर्थियों को नई शर्तों के अनुसार आवेदन करना होगा।

 

थम्ब इंप्रेशन कंपलसरी

 

आरपीएससी की ओर से आगामी दिनों में की जाने वाली भर्तियों में नई शर्तों के साथ आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी को स्वयं के हस्ताक्षर के साथ ही अब बांये हाथ की अंगूठा निशानी (थम्ब इंप्रेशन) को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में वीक्षक के सामने अभ्यर्थी की पुनः अंगूठा निशानी ली जाएगी ताकि यह पता चल सके कि जिस अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। वही परीक्षा देने आया है। डमी कैंडिडेट यानी फर्जी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए आरपीएससी की ओर से यह कदम उठाया गया है। अगर कोई कारस्तानी करने की कोशिश करेंगे तो तुरंत पकड़े भी जाएंगे।

 

नाम और तारीख लिखी ताजा फोटो ही मान्य होगी

 

अब तक हम देखते आए हैं कि ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपनी पुरानी फोटो को अपलोड कर देते थे। अब ऐसा नहीं चलेगा। अब फोटो भी ताजा होनी चाहिए और फोटो के साथ तारीख और अभ्यर्थी का नाम लिखा होना भी जरूरी कर दिया गया है। नाम और तारीख लिखी हुई फोटो ही अपलोड करनी होगी। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि जो फोटो ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड की गई हो। उस फोटो को संभाल के रखना जरूरी है क्योंकि एक्जाम के दौरान वही फोटो साथ ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। उसी फोटो को उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करना होगा। अन्य फोटो मान्य नहीं होगा। एग्जाम के बाद अगर किसी भर्ती में काउंसलिंग और इंटरव्यू होते हैं तो इंटरव्यू के दौरान ही उसी फोटो का साथ ले जाना अनिवार्य है जो फोटो ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड की गई थी।

 

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधी बदलाव

 

ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि जो शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आवेदन करने की अंतिम तिथि तक है, उसे अपलोड करना अनिवार्य होगा। बाद में सुधार की गुंजाइश का मौका नहीं मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि तक के अनुभव प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता ही मान्य होगी। अन्य कोई प्रविष्टि बाद में स्वीकार नहीं की जाएगी।

 

आधार कार्ड में 3 साल से ज्यादा पुरानी फोटो नहीं चलेगी

 

अमूमन हम देखते हैं कि आधार कार्ड में कई साल पुरानी लगी होती है। ज्यादातर लोग आधार कार्ड की फोटो को अपडेट नहीं कराते हैं लेकिन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को यह ध्यान में रखना होगा कि आधार कार्ड में अगर तीन साल से पुरानी फोटो है तो अपडेट जरूर करा लें। आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि में कोई त्रुटि (करेक्शन) है तो उसे दुरुस्त करा लें। अगर आधार कार्ड में कोई त्रुटि है तो बाद में आयोग सुधार का मौका नहीं देगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!