Dark Mode

बेकरी वाले की बेटी बनी राजस्थान की स्टाइलिश यंग IPS, जानिए उनकी प्रेरणादायक कहानी - बिना कोचिंग पास किया UPSC

बेकरी वाले की बेटी बनी राजस्थान की स्टाइलिश यंग IPS, जानिए उनकी प्रेरणादायक कहानी

जयपुर। कहते हैं अगर हौंसले बुलंद हों और सपने बड़े, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के शामली की बेटी आस्था जैन ने। बेकरी चलाने वाले पिता की ये होनहार बेटी अब बनी है राजस्थान की यंग और खूबसूरत IPS, जिसने UPSC 2023-24 में 131 वीं रैंक हासिल कर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

आस्था जैन की सफलता की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, सिर्फ सेल्फ स्टडी से UPSC जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास किया। आज जहां लाखों युवा कोचिंग सेंटरों के भरोसे बैठे हैं, वहीं आस्था ने ये साबित कर दिया कि अगर आत्मविश्वास हो, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।

बेकरी से बैच तक का सफर

एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आस्था के पिता बेकरी की दुकान चलाते हैं और मां एक हाउस वाइफ हैं। परिवार में तीन बहनें और एक भाई है। आस्था दूसरी संतान हैं और शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। स्कूल से ही उनका सपना था कि वो कुछ बड़ा करें – और आज वो सपना हकीकत बन चुका है।

राजस्थान की यंग IPS ट्रायो में चमकीं आस्था

UPSC 2023-24 में देश को करीब 200 नए IPS ऑफिसर मिले, जिनमें राजस्थान को लगभग 25 युवा अफसर मिले हैं। इनमें खास तौर पर तीन यंग लेडी IPS ऑफिसर्स ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं – रिद्धिमा जैन, अदिति उपाध्याय और आस्था जैन। इनकी सफलता की कहानियां आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग कह रहे हैं – "म्हारी छोरियां छोरो से कम है के?"

सोशल मीडिया पर छाईं आस्था जैन

आस्था की खूबसूरती, आत्मविश्वास और संघर्ष से भरी कहानी ने सोशल मीडिया यूज़र्स को भी खूब प्रभावित किया है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूज़र ने लिखा – “बेकरी से बैच तक, ये सिर्फ एक लड़की की नहीं, पूरे देश की प्रेरणा की कहानी है।”



Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!