Dark Mode

शाबास पार्थ खंडेलवाल :- 'जब संगति अच्छी हो तो सब अच्छा ही होता है', नीट टॉपर पार्थ ने शेयर किए अपने अनुभव - राजस्थान में टॉप 1st और ऑल इंडिया टॉप 10th रैंक मिली

शाबास पार्थ खंडेलवाल :- 'जब संगति अच्छी हो तो सब अच्छा ही होता है', नीट टॉपर पार्थ ने शेयर किए अपने अनुभव

 

जयपुर। नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का रिजल्ट मंगलवार देर रात को जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट में जयपुर के रहने वाले पार्थ खंडेलवाल ने ऑल इंडिया स्तर पर जयपुर शहर का नाम रोशन किया है। खंडेलवाल ने नीट में टॉप 10 रैंक हासिल करते हुए 715 अंक प्राप्त किए हैं। ऑल इंडिया 10th रैंक हासिल करने वाले पार्थ राजस्थान में टॉप वन की पोजिशन पर हैं। नीट की परीक्षा में टॉप रहने वाले पार्थ का कहना है कि इंसान की जब संगति अच्छी होती है तो सब अच्छा ही होता है। पार्क के मुताबिक उन्हें अच्छे दोस्त, अच्छे शिक्षक और अच्छी फैमिली मिली। यही वजह है कि वे पढाई पर ध्यान दे पाया।

 

बड़ी बहन से इंस्पायर हुए पार्थ

 

पार्थ खंडेलवाल की बड़ी बहन जाह्नवी खंडेलवाल जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है। पार्थ का कहना है कि वे अपनी बहिन से काफी प्रभावित हुए। उन्हीं से इंस्पायर होकर उन्होंने लगातार पढाई की और नीट में चयन होने के बाद अपनी सफलता का श्रेय भी पार्थ ने जाह्नवी को ही दिया है। पार्थ का कहना है कि वे दिल्ली के एम्स में दाखिला लेना चाहते हैं। वहीं पढकर अपने आगे के करियर को सुनिश्चित करते हुए समाज की सेवा करेंगे।

 

घड़ी देखकर पढाई नहीं करनी चाहिए - पार्थ

 

पार्थ का मानना है कि स्टूडेंट्स को घड़ी देखकर कभी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। हमें अपने टॉपिक को समय पर क्लीयर करना चाहिए। जब तक टॉपिक पूरा ना हो या अपना कॉन्सेप्ट खत्म ना हो तक तक रुकना नहीं चाहिए। अगर नियमित रूप से मेहनत की जाए तो सफलता मिलना तय है। किसी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि उनके द्वारा की गई मेहनत बेकार चली जाएगी। मेहनत कभी किसी की बेकार नहीं जाती। पढाई के दौरान बीच बीच में दिमाग को रिलीफ जरूर दें। दोस्तों के साथ हंसी मजाक करें और अलग अलग विषयों पर चर्चा करें।

 

जानिए पार्थे खंडेलवाल के बारे में

 

पार्थ खंडेलवाल जयपुर के बनीपार्क इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने नीट में ऑल इंडिया 10th रैंक हासिल की है। पार्थ के पिता सुधीर खंडेलवाल ड्राई फ्रूट्स का व्यापार करते हैं और मां ऋतु खंडेलवाल गृहणी हैं। पार्थ ने 10th कक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे जबकि 12th कक्षा में 90.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। 

Comment / Reply From

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!