पर्यावरण,जलवायु और विकास पर देश विदेश के विद्वान करेंगे चर्चा, 19 से 21 अक्टूबर तक निर्वाण विश्वविद्यालय में करेंगे मंथन - राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित कई देशों के विद्वान रखेंगे अपना विजन
जयपुर। जयपुर स्थित निर्वाण विश्वविद्यालय में 19 से 21 अक्टूबर तक तीन दिवसीय पर्यावरण, जलवायु और विकास: क्षेत्रीय सहयोग की खोज विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश विदेश के ख्यातिमान विद्वान शामिल हो रहे हैं। ये विद्वान वर्तमान परिपेक्ष्य में पर्यावरण, जलवायु और विकास पर मंथन करते हुए अपने विचार व्यक्त करेंगे। विश्वविद्यालय के चेयरमेन डॉ. एस. एल. सिहाग और सीईओ डॉ. आर. के. अरोड़ा ने बताया कि इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के सांसद डॉ. अमरेश कुमार सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविंद कुमार अग्रवाल करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो.संजय भारद्वाज, डॉ. लक्ष्मी जोशी और विशेषज्ञ के रूप में यूके से प्रो. ध्रुव कुमार, ब्राज़ील से प्रो. जेरमनो शेवर्ट्ज, इटली से प्रो. अलबेरटो फेबरजो, कुलपति इंडियन साइन्स काँग्रेस प्रो. ए. पी. गर्ग, राजस्थान विश्वविद्यालय के रिटा. प्रो. एस. एस. मोदी और उज्बेकिस्तान से डॉ. दिलफुजा जब्ब्रोवा वर्तमान समय में पर्यावरण और जलवायु से संबंधित चुनौतियों पर वैचारिक मंथन करेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!