समाजसेवी राजीव कश्यप सीएसआर अवार्ड से सम्मानित - आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा और गरीब परिवारों की सैंकड़ों कन्याओं के विवाह करवा चुके हैं कश्यप
जयपुर। राजस्थान के प्रमुख समाजसेवी और विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कश्यप को कैंसर हॉस्पिटल को सपोर्ट करने के लिए सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कश्यप को यह अवार्ड महाराष्ट्र सदन केजी रोड दिल्ली में शिरडी के ट्रस्टी एवं पूर्व सांसद भाऊसाहेब बाधचूरे ने प्रदान किया। इस दौरान कश्यप का माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड प्राप्त करने के बाद खनन व्यवसायी राजीव कश्यप ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा और गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह आदि कार्यों में निरंतर सहयोग करते रहते है। भविष्य में भी वे वंचित वर्ग के लिए सदैव सहयोग करते रहेंगे। समाज सेवी राजीव कश्यप अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ राजस्थान के युवा प्रदेशाध्यक्ष सहित कई संस्संथाओं जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!