चुनाव से ठीक पहले चर्चा में आई यह सेक्स सीडी, जानिए क्या है इस सीडी में - 12 साल पहले राजनीति में भूचाल लेकर आई थी यह सीडी, तत्कालीन केबिनेट मंत्री को जाना पड़ा जेल
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सेक्स सीडी की चर्चाएं फिर से शुरू हो गई है। चुनावी सभाओं में इस सीडी का जिक्र होने लगा है। हालांकि इस सीडी को लेकर किसी का नाम तो नहीं लिया जा रहा लेकिन अमूमन लोग जानते हैं कि इशारा किस तरफ है। सेक्स सीडी को लेकर बयानबाजी और पलटवार जारी है। आइये जानते हैं कि इन दिनों जिस सेक्स सीडी की चर्चाएं हो रही है। उस सीडी के मुख्य किरदार कौन हैं और राजनीति से उसका क्या संबंध है।
वर्ष 2011 में आई थी सेक्स सीडी
जुलाई 2011 में राजस्थान की सियासत में एक सेक्स सीडी को लेकर चर्चाएं शुरू हुई थी। चर्चाएं थी कि कांग्रेस के एक दिग्गज नेता की अश्लील सीडी बनी हुई है। चूंकि उन दिनों सोशल मीडिया का उपयोग सीमित था। हर हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल नहीं था जिसकी वजह से लोगों तक सेक्स सीडी के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। सितंबर 2011 में एक टीवी चैनल ने उस सेक्स सीडी की खबर को प्रसारित किया और सेक्स सीडी के कई अंश टीवी चैनल पर भी दिखाए। टीवी पर खबरें चलते ही राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया था।
कौन थे सेक्स सीडी के किरदार
टीवी चैनल पर खबर चलते ही देश प्रदेश के लाखों लोगों को सेक्स सीडी को देखा। टीवी चैनल पर खबरें प्रसारित होने के बाद यह अश्लील सीडी अन्य टीवी चैनल वालों सहित कई लोगों के पास पहुंच गई। इस सीडी में कथित रूप से तत्कालीन मंत्री और कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा के होने का दावा किया गया। मंत्री और एक नर्स की इस अश्लील के सामने आने के बाद नर्स के लापता होने की खबर सामने आई। जोधपुर में अपहरण का केस दर्ज हुआ। मामला वर्ष 2011 का है और उन दिनों प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार थी। अश्लील सीडी सामने आने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।
अपहरण का केस बदला हत्या में
मंत्री की सेक्स सीडी सामने आने के बाद से सीडी में नजर आने वाली महिला नर्स लापता थी। नर्स के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच शुरू करते ही पुलिस ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा को गिरफ्तार किया था क्योंकि जो लड़की गायब थी, वह महिपाल मदेरणा के साथ अश्लील सीडी में सामने आई थी। मदेरणा के बाद पुलिस ने तत्कालीन विधायक महिपाल बिश्नोई सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सीडी में नजर आने वाली महिला नर्स की हत्या की जा चुकी है। हत्या के बाद उसके शव को जला दिया गया और हड्डियों को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया गया। अपहरण के इस केस में बाद में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गई।
अमेरिका की लैब में हुई जांच
पुलिस जांच के दौरान नहर में हड्डियां मिली। उनकी जांच देश के नामी लैब में करवाई गई। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि ये हड्डियां उसी भंवरी देवी की है जो लापता हुई थी क्योंकि जांच के दौरान भंवरी देवी के बच्चों का डीएनए लेकर मिलान करवाया गया। डीएनए मैच होने पर यह माना गया कि नहर में मिली हड्डियां उसी भंवरी देवी की है। उन हड्डियों की जांच अमेरिका की लैब में करवाई गई।
11 साल जेल में रहे कई आरोपी
भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड में महिपाल मदेरणा, पूर्व विधायक महिपाल बिश्नोई, महिपाल बिश्नोई की बहन इंद्रा बिश्नोई, भंवरी देवी का पति अमरचंद सहित 16 आरोपी गिरफ्तार हुए थे। अधिकतर आरोपी लम्बे समय जेल में रहे। दो साल पहले कैंसर से ग्रसित होने पर महिपाल मदेरणा को इलाज के लिए जमानत मिली थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जेल में बंद 14 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!