जानिए राजस्थान में चलने वाली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पूरा शेड्यूल, रविवार 24 सितंबर को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे - उदयपुर से जयपुर के बीच की दूरी सिर्फ 6 घंटे में तय होगी, किराया सिर्फ 850 रुपए
![जानिए राजस्थान में चलने वाली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पूरा शेड्यूल, रविवार 24 सितंबर को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
जयपुर। केन्द्र सरकार की ओर से राजस्थान को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दिए जाने का ऐलान किया गया है। रेल मंत्रालय की ओर से राजस्थान को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस दिए जाने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की गई। प्रदेश में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पहले से चल रही है। अब तीसरी ट्रेन मिलने से प्रदेश के लोगों का सफर और आसान हो जायेगा। तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इस ट्रेन का शेड्यूल क्या रहने वाला है। ट्रेन के संचालन, स्टॉपेज और किराया कितना रखा गया है।
उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
रविवार 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से जयपुर के बीच संचालित होने वाली भी है। यह ट्रेन प्रदेश की तीसरी वंदेभारत ट्रेन होगी। इस ट्रेन में चेयर कार श्रेणी का अधिकतम किराया 850 रुपए है। एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1800 रुपए तक रखा गया है।
ट्रेन का पूरा शेड्यूल यहां पढें
पिछले दिनों जयपुर और उदयपुर के बीच ट्रायल रन किया गया। अब इसी रूट पर वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन होगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। उदयपुर जंक्शन से सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में शाम 4 बजे जयपुर जंक्शन से रवाना होकर रात्रि 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से जयपुर के बीच की दूरी को 6 घंटे में पूरा करेगी जबकि अन्य ट्रेनें 7:30 घंटे का समय लेती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!