Dark Mode

रावत एजुकेशनल ग्रुप एजुकेशन 'एक्सीलेंस अवार्ड 2024' से सम्मानित, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदान किया अवार्ड - मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन भी दे चुके 'एजुकेशनल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' अवार्ड

रावत एजुकेशनल ग्रुप एजुकेशन 'एक्सीलेंस अवार्ड 2024' से सम्मानित, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदान किया अवार्ड

 

 

जयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने पर जयपुर के रावत एजुकेशनल ग्रुप को 'एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024' से सम्मानित किया गया। शनिवार 22 जून को जयपुर के होटल ललित में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रावत एजुकेशनल के चेयरमैन बीएस रावत और निदेशक नरेंद्र सिंह रावत को अवार्ड प्रदान किया गया। इस समारोह में कई शिक्षाविद मौजूद रहे। अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति अपने जीवन के अंधकार को दूर कर सकता है। सामाजिक न्याय, समानता, एकता और शांति तभी होगी जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचेगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा के साथ नैतिकता और संस्कार बेहद जरूरी है। जब समाज शिक्षित होगा तभी हम समाज से गरीबी, अज्ञानता, अंधविश्वास और अन्य सामाजिक बुराइयों दूर करने में कामयाब हो सकेंगे। रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बीएस रावत ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति में समझ और सोचने की क्षमता पैदा होती है।

 

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन भी कर चुके सम्मानित

 

ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रावत एजुकेशनल ग्रुप पिछले 41 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुए है।आरबीएससी और सीबीएसई के स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया लेवल पर टॉप रैंक प्राप्त करके हमेशा ग्रुप को गौरवान्वित किया है। अवॉर्ड सेरेमनी में हुए पैनल डिस्कशन में रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक और अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव नरेंद्र सिंह रावत ने हिस्सा लिया और शिक्षा जगत में आ रही समस्याओं के साथ तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे जानकारी दी। छात्र छात्राओं को दिए गए अपने संदेश में उन्होंने कर्म करके निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। गौरतलब है कि रावत एजुकेशनल ग्रुप को पूर्व में मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन भी एजुकेशनल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित हो चुके है। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!