अब रावणा राजपूत समाज ने भरी हुंकार, जयपुर में महासम्मेलन करके राजनैतिक दलों से मांगे 5-5 टिकट - रणजीत सिंह सोडाला के लिए समाज के प्रतिनिधियों ने बीजेपी से मांगा टिकट, सिविल लाइंस सीट के दावेदार हैं सोडाला
जयपुर। राजस्थान में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सभी समाज अपनी अपनी राजनैतिक ताकत दिखाने में जुटे है। शनिवार 23 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रावणा राजपूत समाज की ओर से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में समाज के हजारों लोग एकत्रित हुए और अपनी विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखा। मुख्य मांग राजनैतिक दलों से की गई जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों में 5-5 टिकट रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधियों को देने की मांग की गई। समाज के प्रतिनिधियों ने आह्वान किया कि 75 साल से समाज को नजरअंदाज किया जाता रहा लेकिन अब अपना हक लेकर रहेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्चुअली संबोधित किया
रावणा राजपूत के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी जुड़े। उन्होंने वर्चुअली संबोधन दिया। बिरला ने कहा कि रावणा राजपूत समाज के गौरव मेजर दलपत सिंह देवली ने आज ही के दिन अपना बलिदान दिया था। युद्ध के उस दौर में ना तो आधुनिक हथियार थे और ना ही सूचना के कोई साधन मौजूद थे। इसके बावजूद भी हाइफा हीरो दलपत सिंह ने राजस्थान की धरती का नाम विश्व में ऊंचा किया। ओम बिरला ने कहा कि उनकी लोकसभा सीट पर उन्हें रावणा राजपूत समाज की ओर से खूब समर्थन मिलता रहा है।
रणजीत सिंह सोडाला से टिकट देने की शुरुआत
रावणा राजपूत के सम्मेलन में कई देशों से समाज बंधु वर्चुअली जुड़े। सभा में करीब 35 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर आह्वान किया कि बीजेपी को हमारे समाज के अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला से टिकट देने की शुरुआत करनी चाहिए। सोडाला पिछले कई सालों से बीजेपी में सक्रिय हैं और सिविल लाइंस विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे हैं। रणजीत सिंह सोडाला की बदौलत की समाज के लोग एकजुट होकर एक जाजम पर आए हैं। बीजेपी के साथ कांग्रेस से भी समाज के पांच प्रतिनिधियों को राजनीति में आगे बढने का अवसर देते हुए टिकट देने की मांग की है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!