राजस्थान चुनाव - बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, अब तक 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान - पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने ऐलान किए प्रत्याशियों के नाम
जयपुर। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने सोमवार 9 अक्टूबर को 5 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। इनमें डीग कुम्हेर से हरिओम शर्मा, तिजारा से इमरान खान, बानसूर से मुकेश यादव, बयाना रूपवास से मदन मोहन भंडारी और दौसा से रामेश्वर बिनयाना गुर्जर का नाम शामिल हैं।
पांच प्रत्याशियों के नाम पूर्व में ऐलान किए जा चुके
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा द्वारा 5 प्रत्याशियों के नाम पूर्व में ही जारी कर दिए गए थे। इनमें धौलपुर से रितेश शर्मा, नगर से खुर्शीद अहमद, नदबई से खेमकरण तैली, करौली से रविंद्र मीणा और खेतड़ी से मनोज घुमरिया को चुनाव मैदान में उतारा गया है। प्रदेशाध्यक्ष बाबा का कहना है कि बसपा प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पूर्व में जो नेता पार्टी छोड़कर गए हैं। उन्हें इस बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा।
पिछले चुनाव में 6 प्रत्याशी जीते थे बसपा से
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में बसपा के टिकट पर 6 प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था। इनमें नदबई से जोगिंदर सिंह अवाना, नगर से वाजिब अली, उदयपुरवाटी से राजेंद्र सिंह गुढ़ा, तिजारा से संदीप यादव, करौली से लाखन सिंह मीणा और किशनगढ़ बास से दीपचंद खैरिया शामिल है। चुनाव जीतने के 10 महीने बाद ही ये सभी विधायक बसपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। इन विधायकों के पार्टी बदलने का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बसपा के कांग्रेस में विलय को गैरकानूनी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी लगाई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!