Dark Mode

जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में रेडियो मधुबन की टीम ने लिया भाग, सामुदायिक रेडियो के 20 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया उत्सव - ग्रामीणों की आवाज बना रेडियो मधुबन: बीके कृष्णा

जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में रेडियो मधुबन की टीम ने लिया भाग, सामुदायिक रेडियो के 20 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया उत्सव

जयपुर । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जयपुर में दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें राजस्थान सहित गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के सामुदायिक रेडियो स्टेशनों ने भाग लिया। सम्मेलन में आबू रोड से रेडियो मधुबन की टीम ने भी भाग लिया। सम्मेलन का आयोजन भारत में सामुदायिक रेडियो के 20 वर्ष का उत्सव विषय पर किया गया। सम्मेलन में सिरोही जिले के एकमात्र सामुदायिक रेडियो स्टेशन, रेडियो मधुबन 107.8 एफएम द्वारा सफलता की कहानी सांझा की।

रेडियो मधुबन की कार्यक्रम प्रभारी बीके कृष्णा बहन ने कहा कि रेडियो मधुबन टीम की अथक मेहनत और लोकल भाषा में कार्यक्रम प्रसारित करने से आज खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियो मधुबन जन-जन की आवाज बन गया है। सकारात्मक विषयों के प्रसारण से अाबू और आसपास के गांवों, विशेष रूप से महिलाओं में बदलाव देखने को मिल रहा है। रेडियो मधुबन का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता और सशक्तिकरण भी लाना है। रेडियो मधुबन के सामाजिक सुधार के प्रयासों के चलते कई राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय सम्मान और पुरस्कार भी मिल चुके हैं। सम्मेलन में चार राज्यों के 100 से अधिक सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!