31 मई को अजमेर में पीएम मोदी की ऐतिहासिक सभा - चुनावी साल में इस सभा को यादगार बनाने में जुटी बीजेपी, जानिए... क्या है तैयारियां
अजमेर। प्रधानमंत्री के रूप में काम करते हुए 9 साल पूरे होने पर पीएम नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आ रहे हैं। अजमेर जिले के जयपुर रोड़ स्थित कायड़ विश्राम स्थली पर पीएम मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के अजमेर आने का कार्यक्रम तय होने के साथ ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला कलेक्टर भारती दिक्षित ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली और एसपी चुनाराम जाट ने कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण किया जहां पीएम मोदी की सभा होनी है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अभी से अलर्ट मोड पर आ गई है। फिलहाल पीएम मोदी के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।
बीजेपी नेताओं ने किया भूमि पूजन
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए भाजपा नेताओं ने भी तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों ने आमसभा स्थल कायड़ विश्राम स्थली में भूमि पूजन किया। साथ ही पुरोहितों द्वारा इस भूमि का शुद्धिकरण करते हुए कार्यक्रम की सफलता की प्रार्थना की। केन्द्र की सत्ता में मुखिया के रूप में काम करते हुए पीएम मोदी को 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम अजमेर में होने पर राजस्थान के बीजेपी नेताओं में काफी जोश भर गया है। हालांकि पीएम मोदी पिछले 8 महीनों में 5 बार राजस्थान दौर पर आ चुके हैं लेकिन 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस दौरे को लेकर ज्यादा उत्साह है।
सभा स्थल पर बनाया कंट्रोल रूम, सभी नेताओं की अलग अलग जिम्मेदारी तय
कायड़ विश्राम स्थली पर बीजेपी की ओर से एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूम से आयोजन स्थल की व्यवस्था और अन्य सभी कार्यों को कोऑर्डिनेट किया जा रहा है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संगठन के पदाधिकारियों और एक्टिव कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। चूंकि यह कार्यक्रम पीएम मोदी की अन्य सभाओं से अलग है। ऐसे में इस आमसभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्थान की सभी विधानसभा क्षेत्र से लोगों को हर घर से कम से कम एक व्यक्ति को पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का आह्वान किया गया है।
अजमेर शहर रंगा भगवा रंग में
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर अजमेर शहर में विशेष सजावट का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से शहर को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। हर सड़क और चौराहे पर बीजेपी के झंडे लगाए जा रहे हैं। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी की बड़ी बड़ी तस्वीरों के साथ केन्द्र सरकार की योजनाओं के होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। चूंकि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है और ऐसे मौके पर पीएम मोदी के राजस्थान में होने वाली सभा को ऐतिहासिक बनाने में पूरा जोर लगाया जा रहा है ताकि पार्टी को आगामी चुनाव में फायदा मिल सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!