महारानी कॉलेज को हराकर शतरंज प्रतियोगिता में परिष्कार कॉलेज बना 10वीं बार चैम्पियन, बैडमिंटन के बाद अब शतरंज में भी बादशाहत बरकरार - दो दिन पहले बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्रों की टीम ने जीता था खिताब, छात्राओं की टीम रही उपविजेता, डायरेक्टर डॉ. राघव प्रकाश ने दी बधाई
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रही अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में परिष्कार कॉलेज के छात्र छात्राएं लगातार चैम्पियन बन रहे हैं। शनिवार 7 अक्टूबर को खेले गए शतरंज प्रतियोगिता में परिष्कार कॉलेज की टीम महारानी कॉलेज की टीम से मुकाबला करते हुए तीन राउंड में 7 अंक बनाकर चैम्पियन बनी। मानसरोवर स्थित परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस की छात्राओं की टीम ने लगातार दसवीं बार चैंपियन के खिताब को बरकरार रखा। इस साल छात्राओं की टीम में मिताली, भावना, काजल, प्रियंका और परिधि शामिल थी। कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सविता पाईवाल ने सभी छात्राओं को बधाई दी। दो दिन पहले 5 अक्टूबर को भी बैडमिंटन प्रतियोगिता में परिष्कार कॉलेज की छात्र वर्ग की टीम ने सुबोध कॉलेज को हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया था। बैडमिंटन में छात्राओं की टीम उपविजेता रही। कॉलेज के निदेशक डॉ. राघव प्रकाश, खेल प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी और मनीष चौधरी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!