अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा परशुराम जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन - प्रबुद्ध जन व संतो ने लिया हिस्सा
- Post By ललित भारद्वाज
- April 22, 2023 21:20:52
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की राजस्थान इकाई की ओर से होटल जागृति अनन्ता के सभागार में भगवान परशुराम जी की मंत्री चरण के साथ पूजा अर्चना कर आरती की गई। साथ ही भगवान परशुराम जी के जीवन व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० एल डी शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के तौर पर पं० महेश पारीक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे जिन्होने परशुराम जी के जीवन चरित्र और आज के युग में उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जगन्निधी जत्ती, सुनील शर्मा, अनुप पारीक, श्वेता शर्मा, डॉ० विष्णु शर्मा
आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में ब्रह्मऋषि निर्मलानन्द जी (जत्ती महाराज) ने आशिर्वचन किया। कार्यक्रम में समाज, राजनैतिक, सामाजिक, व्यवसायी, प्रखर विद्वानों के साथ सैकड़ों की तादाद में विप्रजनो, महिलाओं एवं युवाओं ने भी शिरकत की।
महासभा के संगठनमंत्री श्री जगननिधि जत्ती ने बताया कि कार्यक्रमों की आगामी श्रंखला में कल दिनांक 23.04.2023 को सायं 5 बजे सूर्यनगर (महेश नगर ) स्थित सुदामा कुटीर रामदरबार में 2100 दीपकों से भगवान परशुराम जी की महाआरती की जायेगी।
Comment / Reply From
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!