Dark Mode

गोनवरात्र महामहोत्सव समारोह का उद्घाटन 1 नवम्बर को, मुख्यमंत्री यादव करेंगे शिरकत - गोऋषि दत्तशरणांनद जी महाराज के सानिध्य में होगा महामहोत्सव

गोनवरात्र महामहोत्सव समारोह का उद्घाटन 1 नवम्बर को, मुख्यमंत्री यादव करेंगे शिरकत

आगर मालवा। श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेङा की ओर से संचालित जिले के कामधेनू गो अभयारण्य में गोनवरात्र महामहोत्सव का उद्घाटन वैदिक पूजा अर्चना के साथ कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा 1 नवंबर को आयोजित है। गोभक्त शिवराज ने बताया कि महामहोत्सव गोऋषि दत्त शरणांनद महाराज जी की पावन निश्रा में पूज्य परमहंस प्रज्ञानानंद जी महाराज व क्रियायोग दीक्षागुरू जगन्नाथ धाम उङिसा का आशिर्वचन मिलेगा। समारोह में मुख्यअतिथि एवं विशेष उद्बोधन मुख्यमंत्री परम गोभक्त मोहन यादव का रहेगा। गोभक्त अम्बालाल ने बताया कि आयोजन स्थल कामधेनू गोअभ्यारण सालरीया शुसनेर आगर मालवा मध्य प्रदेश में देशभर के हजारों गोभक्त भाग लेंगे। 

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद 

आगामी 1 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगर-मालवा जिले का संभावित दौरा रहेगा।प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां विश्व के प्रथम कामधेनु गो अभयारण्य सालरिया में गोनवरात्र उत्सव का उद्घाटन और गोपूजा करेंगे। सुसनेर तहसील रोड जनपद पंचायत के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शाक्य ने सभी पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के साथ बैठक की। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में शासन की योजनाओं के हितग्राहियों को लाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सालरिया गो अभयारण्य पहुंचेंगे। इस आयोजन को लेकर कुछ दिनों पूर्व ही अभयारण्य की संचालन समिति ने सीएम को आमंत्रण सौंपा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!