जयपुर को एक ऐसा वार्ड जहां विधायक कालीचरण सराफ ने बोरिंग का किया शिलान्यास - मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 142 में विधायक ने किया बोरिंग का शिलान्यास
- Post By ललित भारद्वाज
- May 4, 2023 18:15:39
जयपुर। मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 142 बोहरा जी का बाग टोंक रोड पर विधायक कालीचरण सराफ ने बोरिंग कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने मशीन की पूजा अर्चना की और कार्य शुरू करवाया स्थानी पार्षद हिमांशु जैन ने विधायक कालीचरण सराफ का आभार प्रकट किया। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने फूल माला पहनाकर विधायक सराफ का स्वागत किया। कॉलोनी वासियों ने भी विधायक एवं पार्षद का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा नेता नटवर कुमावत, स्थानीय कॉलोनी वासी ललित भारद्वाज, गिरीश पारीक, अनिरुद्ध शर्मा, विरोचन शर्मा, सुरेंद्र सैनी, परमानंद शर्मा, मुरलीधर यादव, जुगल किशोर पारीक, त्रिलोकचंद, लतिका शर्मा, विभा शर्मा व राजुल जोशी मौजूद रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!