Dark Mode

बीकानेर पश्चिम से कटेगा मंत्री बीडी कल्ला का टिकट...! - क्योंकि मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा को भा गई हैं बीकानेर की गलियां

बीकानेर पश्चिम से कटेगा मंत्री बीडी कल्ला का टिकट...!

 

जयपुर। चुनावी साल में हर कोई अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा भी इस बार अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वे किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा है कि उन्हें बीकानेर की गलियां भा गई है। लोकेश शर्मा ने कहा कि बीकानेर के लोग पड़े प्यारे हैं। उन्हें बहुत ज्यादा स्नेह देते हैं। हर इवेंट में बुलाते हैं और वहां उन्हें बहुत अपनापन महसूस होता है। पता चला है कि लोकेश शर्मा बीकानेर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। तो क्या बीकानेर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ते रहने वाले मंत्री बीडी कल्ला का पत्ता कटने वाला है। यह खबर पर अब तेजी से चर्चाएं हो रही है।

 

मेरी इच्छा है कि मैं चुनाव लड़ूं - लोकेश शर्मा

 

मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा का कहना है कि वे एक राजनैतिक व्यक्ति हैं और हर राजनैतिक व्यक्ति का सपना होता है कि वह जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करे। लोकेश शर्मा ने भी निश्चित रूप से चुनाव लड़ने की बात कही है। कहां से लड़ेंगे और कैसे लड़ेंगे, यह पत्ते फिलहाल उन्होंने नहीं खोले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बीकानेर शहर भा गया है। बीकानेर शहर बड़ा मिठास भरा शहर है और वहां के लोग बड़े अच्छे है। चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि सबकी सहमति से निर्णय होगा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना चाहिए। उसी के साथ वे आगे बढेंगे।

 

कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला का क्या होगा

 

अभी तक कांग्रेस नेता के रूप में बीडी कल्ला बीकानेर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ते आए हैं। वर्ष 2008 और 2013 में लगातार दो बार चुनाव हारने के बाद 2018 के विधानसभा में उनका टिकट खतरे में पड़ गया था लेकिन आखिर में जैसे तैसे उन्हें टिकट दे दिया गया और कल्ला चुनाव जीत गए। वर्तमान में बीडी कल्ला प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा द्वारा बीकानेर पश्चिम सीट से सक्रिय रहने और चुनाव लड़ने की बात कहने पर बीडी कल्ला की चिंता बढ गई है। चूंकि पिछली बार भी बड़ी मुश्किल से उन्हें टिकट मिला था। ऐसे में इस बार टिकट कटने का खतरा अभी से महसूस होने लगा है।

 

हाल ही में सरकारी बंगला खाली किया बीडी कल्ला ने

 

कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने पिछले दिनों अपना सरकारी बंगला खाली किया था। सिविल लाइन स्थित बंगले को खाली करके वे जयपुर के मालवीय नगर स्थित अपने निजी आवास पर शिफ्ट हो गए। बीडी कल्ला द्वारा बंगला खाली करना काफी सुर्खियों में रहा। कुछ लोगों का कहना था कि बीडी कल्ला सरकार से नाराज चल रहे हैं। इस कारण उन्होंने बंगला खाली किया। चर्चाएं यह भी चली कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसी पंडित के कहने पर कल्ला ने बंगला खाली किया है। वास्तुविदों और पंडितों के अनुसार अगर वे बंगले में रहेंगे तो उनका टिकट खतरे में पड़ सकता है। हालांकि बीडी कल्ला का कहना था कि अब उनके घर में लिफ्ट लग गई है। इसलिए वे वहां आसानी से काम कर सकते हैं। अब लोकेश शर्मा के बीकानेर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कहीं बीडी कल्ला की नाराजगी का कारण लोकेश शर्मा तो नहीं है। बहरहाल चुनाव आने में अभी करीब छह महीने का वक्त है। धीरे धीरे सब रहस्यों से पर्दा उठने वाला है। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!