जोधपुर के उद्यमी अजय गहलोत ने माली समाज छात्रावास का किया दौरा, - शिक्षा के लिए जरूरतमंद छात्रों की मदद का किया वादा
- Post By शरद टाक
- January 8, 2025 22:35:17
सिरोही। संत शिरोमणि लिखमीदास क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आए जोधपुर के विशिष्ट अतिथि अजय गहलोत ने सिरोही प्रवास के दौरान माली समाज छात्रावास का दौरा किया। छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने समाज के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। समाज के वरिष्ठ सदस्य मोहनलाल माली ने गहलोत को छात्रावास की सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गहलोत ने छात्रावास में स्थापित गुरुदेव लिखमीदासजी महाराज के चित्र के समक्ष मत्था टेका और समाज के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। गहलोत ने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के उत्थान का सबसे बड़ा माध्यम है और वे माली समाज के इस पुनीत कार्य में हर संभव सहयोग करेंगे। इस अवसर पर माली समाज के वर्तमान अध्यक्ष हीरालाल माली, रघुनाथ माली, वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ताराराम माली और समाज के वरिष्ठ सदस्य भुबाराम माली उपस्थित थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!