गोधाम पथमेड़ा की गोशालाओं में गोवंश की देखभाल के लिए बैठक में लिए अहम निर्णय - गोग्रास संकलन अभियान होगा शुरू
- Post By शरद टाक
- January 8, 2025 16:28:06
गोधाम पथमेड़ा की गोशालाओं में गोवंश की देखभाल के लिए बैठक में लिए अहम निर्णय, गोग्रास संकलन अभियान होगा शुरू
सांचौर। श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में श्री गोऋषि दत्तशरणानंद जी महाराज की पावन निश्रा में गोशाला समूह संचालन मंडल की मासिक बैठक में गोवंश की देखभाल को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए हैं। कड़ाके की सर्दी के चलते संचालन मंडल के अध्यक्ष केवलाराम ने बताया कि कड़ाके की ठंड में गोवंश के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए बैठक में पौष्टिक आहार, घास-चारे के मिश्रण और मकर सक्रांति के अवसर पर गोग्रास संकलन जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। गोशाला समिति ने निर्णयों को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाया। गोग्रास संकलन अभियान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। बैठक में वृद्ध और बीमार गायों के लिए विशेष देखभाल का निर्णय हुआ। वृद्ध और बीमार गायों को पोषक आहार दिया जाएगा ताकि उनकी सेहत में सुधार हो सके। इसके लिए सभी गोशालाओं में घास-चारे सहित पौष्टिक सामग्री का मिश्रण बनाकर गायों को खिलाया जाएगा ताकि उन्हें संतुलित आहार मिल सके।
गोग्रास संकलन अभियान होगा शुरू
मकर सक्रांति के अवसर पर सांचौर और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ मुंबई जैसे महानगरों में भी गोग्रास संकलन अभियान चलाया जाएगा। न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने बताया कि यह अभियान इस इस लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे गोवंश के स्वास्थ्य के लिए ठंड के मौसम में गायों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। पौष्टिक आहार और संतुलित भोजन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। गोग्रास का महत्व बताते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डूंगराराम पुरोहित ने कहा की गोग्रास का उपयोग कई धार्मिक कार्यों और औषधियों में किया जाता है। गोग्रास संकलन से गोशालाओं के संचालन में मदद मिलेगी और सर्दी में गायों की सेवा के लिए माकूल व्यवस्था की जा सकेगी।
गोग्रास हेतु मार्मिक अपील
मकर संक्रान्ति महापर्व निकट है और महाकुंभ भी चल रहा है। इधर सर्दियों के मौसम में निराश्रित गोवंश ठण्ड से पीड़ित हो रहा है। वेदलक्षणा गोवंश की सेवा में समर्पित श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित गोशालाओं में हजारों निराश्रित गोवंश आश्रय प्राप्त कर रहा है। उनके संपोषणार्थ घास-चारा, पौष्टिक आहार आदि गोग्रास सामग्री प्रतिदिन आती है और प्रतिदिन गोवंश को परोसी जाती है। अगले दिनो के लिए नाम मात्र का संग्रह ही रहता है। अतः आप सभी गोभक्त धर्मात्माओं से हार्दिक करुण अपील है कि आप अपने परिवार, मित्रगणों, पड़ोस एवं परिचितजनों को प्रेरित करके अधिकतम गोग्रास सेवा सामग्री की आपुर्ति में सहयोग करके संभावित आपदा की घड़ी में अपने गोसेवा संस्थान ओर गोसेवक कार्यकर्ताओं को संबल प्रदान कराए।
गोग्रास संकलन के लिए 6 दल गठित
गोशाला संचालन मंडल की मासिक बैठक में एक ओर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें मंडल ने शहर में बड़े पैमाने पर गोग्रास संकलन करने की योजना बनाई है। इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए मंडल ने शहर को छह अलग-अलग भागों में बांटा है और प्रत्येक भाग के लिए एक दल गठित किया है। ये दल शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गोग्रास एकत्रित करेंगे। बैठक में दलवार गोभक्तों की एक विस्तृत सूची भी जारी की गई है। इन गोभक्तों को गोग्रास संकलन अभियान में अहम भूमिका निभानी है। मंडल ने सभी गोभक्तों से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। इस बैठक में नंदरामदास जी महाराज, बलदेवदास जी महाराज, गोवत्स विट्ठल कृष्ण जी, प्रधान सचिव धनराज चौधरी, प्रबंध न्यासी अंबालाल सुथार, उदाराम वैष्णव, प्रवीण पुरोहित, मेघराज मोदी, भाखराराम विश्नोई, खेताराम माली, नागजीराम चौधरी, छोगाराम चौधरी, दामोदर अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल व चंदन सिंह विरोल सहित सैकड़ों संचालन मंडल के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!