'मैं सड़क छाप बाबा हूं...' डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने खुद को क्यों बताया ऐसा... - भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मीणा ने की कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फौगाट की तारीफ
जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनका वर्क स्टाइल ही ऐसा है कि वे चर्चाओं में बने रहते हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार को हिलाकर रख दिया है। मंत्री पद से इस्तीफा देने की घटना हो, सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की परीक्षा रद्द करने की मांग हो या आरएएस भर्ती 2018 और 2021 की सीबीआई जांच की मांग। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ऐसे ऐसे मुद्दे उठाते हैं जिससे सरकारें चिंता में पड़ जाती है। राजस्थान में बाबा के नाम से जाने जाने वाले डॉ. मीणा ने अब खुद को सड़क छाप बताया है। खुद को सड़क छाप बाबा बताने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है।
बाबा दो तरह के होते हैं, मैं सड़क छाप बाबा हूं
गुरुवार 26 सितंबर की सुबह डॉ. किरोड़ीलाल मीणा जयपुर के पास स्थित बस्सी इलाके में गए थे। वहां प्रांजल एकेडमी की ओर से आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में डॉ. मीणा ने विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों से कहा कि बाबा दो तरह के होते हैं। एक बाबा तो घर गृहस्थी छोड़कर झोपड़ी में, कंदरों (गुफा) में तपस्या करता है। मैं वो बाबा तो बन नहीं सका। लेकिन मैं सड़क छाप बाबा हूं, किसी को कोई समस्या हो जाए किसी भी तरह की, तो मैं भागकर उसकी मदद करने को तैयार रहता हूं।
बाबा ने की विनेश फोगाट की तारीफ
अपने संबोधन के दौरान डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने महिला पहलवान विनेश फौगाट की तारीफ की। आपको पता होगा कि विनेश फोगाट कुश्ती की जानी मानी पहलवान है और वे राजनीति में उतर चुकी है। वे हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है। यानी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट की तारीफ की है। बस्सी में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ. मीणा ने कहा कि जो खेल में हार जाते हैं, वे चिंता नहीं करें। सदैव अनवरत परिश्रम करते रहे, एक दिन ऐसा आएगा कि आप निश्चित रूप से जीतेंगे। डॉ. मीणा ने आगे कहा कि आपको यह ध्यान है कि विनेश फोगाट हार कर भी जीत गई। विनेश ने पूरे विश्व को बता दिया कि हमारे खिलाड़ी कितने मजबूत हैं। विश्व पटल पर झंडा फहरा दिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!