डूंगरगढ (बीकानेर) में हनुमान बेनीवाल ने भरी हूंकार - किसान महासम्मेलन में जुटी हजारों लोगों की भीड़
बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, स्टेट टोल फ्री करने, पेपर लीक मामले की बड़ी मछलियों को गिरफ्तार करने और किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने सहित कई मांगें उठाई
बीकानेर। इस चुनावी साल में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस की बेचैनी बढा दी है। आरएलपी ने शुक्रवार 9 जून से सरकार के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने, स्टेट टोल फ्री करने, पेपर लीक और स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दिए जाने जैसे मामलों को लेकर आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इसी जून महीने में 8 बड़े प्रदर्शन और रैलियां करने जा रहे हैं। इसका आगाज बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ में आयोजित किसान महासम्मेलन से कर दिया है। इस किसान महासम्मेलन में लोगों की भारी भीड़ जुटी। यह भीड़ राजस्थान के दोनों राजनैतिक दलों को चिंता में डालने वाली है। बेनीवाल ने साफ कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों बारी बारी से राजस्थान की जनता को लूटती आई है। ये दोनों पार्टियों के नेता आपस में मिलीजुली सरकारें चलाते रहे हैं लेकिन आरएलपी इनके कोकस को तोड़कर रख देगी।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल रहे बेनीवाल के निशाने पर
बेनीवाल ने अपने संबोधन में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर सियासी हमले किए। बेनीवाल ने विगत चार वर्षो में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 19422 किसानों की जमीन कुर्क होने का हवाला देते हुए किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी की मांग उठाई। बेनीवाल ने कहा की राजस्थान में आरएलपी ही विपक्ष की भूमिका निभा रही है और सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक प्रदेश के तमाम मुद्दों को प्रभावी रूप से हमने उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा साढ़े चार सालों में धरातल से गायब रही और अभी उनके पास नेतृत्व भी किसी का प्रदेश में नही है। इस सम्मेलन में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल,आरएलपी नेता लालचंद मुंड, सीताराम नायक, दानाराम गिंटाला, विजयपाल बेनीवाल, डॉक्टर विवेक माचरा, ओंकार बाली, भोमसिंह राठौड़, राजूराम खोजा, अनिल बारूपाल सहित कई वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!