Dark Mode

मुनेश के साथ खड़ा हुआ गुर्जर समाज, उच्च स्तरीय जांच की मांग - गुर्जर महासभा के प्रतिनिधि बोले - मुनेश के खिलाफ दुश्मनी निकाल रहे प्रताप सिंह खाचरियावास

मुनेश के साथ खड़ा हुआ गुर्जर समाज, उच्च स्तरीय जांच की मांग

 

जयपुर। भ्रष्टाचार के मामले में फंसती जा रही जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें बढती जा रही है। स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) ने उन्हें नोटिस जारी करके
जवाब मांगा है। तीन दिन बाद मुनेश के खिलाफ कार्रवाई भी तय मानी जा रही है। इसी बीच गुर्जर समाज मुनेश के समर्थन में खड़ा हो गया है। राजस्थान गुर्जर महासभा के युवा प्रकोष्ठ की ओर से राज्य सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी गई है। महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि मुनेश गुर्जर के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक कार्रवाई की जा रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बदले की भावना से मुनेश को फंसाया है।

 

कार्रवाई से पहले उच्च स्तरीय जांच की मांग

 

राजस्थान गुर्जर महासभा (युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेशाध्यक्ष गौरव गुर्जर ने कहा कि महापौर मुनेश गुर्जर के पति प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त के दौरान रुपयों का लेन देन होना सामान्य बात है। ऐसे में उन्हें किसी प्रकरण में फंसाना उचित नहीं है। दूसरी तरफ अगर सुशील गुर्जर को किसी मामले में गिरफ्तार कर भी लिया तो इसका मतलब यह नहीं हुआ कि उनकी पत्नी को भी फंसाया जाए। गौरव गुर्जर ने कहा कि सब जानते हैं कि पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मुनेश गुर्जर के चिढ़ते हैं। उनके इशारे पर ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मुनेश को बेवजह इस केस में फंसाया। पूर्ववर्ती सरकार ने दो बार निलंबित किया जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर पुन बहाल करना पड़ा था। समाज के लोगों ने कहा कि मुनेश के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से पहले उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।

 

समाज की मांगें माने सरकार, वरना उपचुनाव में भुगतना होगा खामियाजा

 

अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर ने भी राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को गुर्जर समाज की मांगों पर शीघ्र ध्यान देना चाहिए। समाज की जायज मांगों को मानना चाहिए। अगर सरकार ने समाज की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव में खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। पूर्व मंत्री के इशारे पर किसी महिला को टारगेट करना समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!