गोसेवक दलपत मंडवारिया ने जलशक्ति मंत्री सीआर पाटील से की मुलाकात - जिले में लंबित पड़ी पेयजल योजना को शुरू करवाने की मांग
- Post By शरद टाक
- January 5, 2025 09:25:29
गोसेवक दलपत मंडवारिया ने जलशक्ति मंत्री सीआर पाटील से की मुलाकात
जिले में लंबित पड़ी पेयजल योजना को शुरू करवाने की मांग
अंकलेश्वर। सिरोही के गोसेवक दलपत राजपुरोहित मंडवारिया ने गुजरात के अंकलेश्वर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान मंडवारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के नेतृत्व में चल रहे “कर्मभूमि से जन्मभूमि - जलसंचय जनभागीदारी अभियान” के लिए मारवाड़ के लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया। मंडवारिया ने कहा कि ये अभियान हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए समर्पित है। मंडवारिया ने सिरोही जिले में जल स्तर बढ़ाने को लेकर जल शक्ति मंत्री से विशेष चर्चा की वहीं जिले के पेयजल व्यवस्था को सुधार करने के लिए जिले में लंबित पड़ी पेयजल परियोजना को शीघ्र शुरू करवा कर क्षेत्र वासियों को लाभ दिलाने की मांग की। इस अवसर पर सूरत के भाजपा नेता दिनेश पुरोहित नून, अर्जुन सिंह तिवरी, महामंत्री पथमेड़ा, प्रकाश सेवड़ा, श्रवण जवाहरमल पुरोहित, भरत मीठालाल पुरोहित मंडवाड़ा सहित सैकड़ों राजस्थानी मौजूद रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!