Dark Mode

दैनिक ढोलामारू के बढते कदम , डिजिटल प्लेटफार्म के साथ अब जयपुर में नए संस्करण का शुभारम्भ - पल पल की खबर, पढें 'दैनिक ढोलामारू' पर

दैनिक ढोलामारू के बढते कदम , डिजिटल प्लेटफार्म के साथ अब जयपुर में नए संस्करण का शुभारम्भ

 

नमस्कार। 'ढोलामारू' का नाम सुनकर आपके दिमाग में सहज ही राजस्थान की एक अमर प्रेमकथा और उसके पात्रों की तस्वीरें आती होगी। दुनियाभर में राजस्थान को विशेष पहचान दिलाने वाली इस राजस्थानी शीर्षक से नागौर जिले के मेड़ता शहर निवासी श्री पुखराज टाक ने एक दैनिक अखबार की शुरुआत की थी। मेड़ता शहर उपखंड स्तर पर 7 अक्टूबर 1992 को 'दैनिक ढोलामारू' अखबार का पहला अंक प्रकाशित हुआ था। एक दौर था जब प्रदेश के बड़े अखबारों में उपखंड स्तर की खबरों को स्थान नहीं मिलता था। उस दौर में दैनिक ढोलामारू स्थानीय लोगों की आवाज बना। उपखंड स्तर पर सरकार के समक्ष जन समस्याओं को मंच देने और सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा दैनिक ढोलामारू ने उठाया था। नागौर, जोधपुर, सिरोही, जालौर पाली और अजमेर में अपनी पहचान बनाने वाले इस अखबार ने बाद में जिला स्तर पर नए नए संस्करणों की शुरूआत की। 30 साल तक जिला स्तर पर प्रकाशित संस्करण के जरिए दैनिक ढोलामारू गांव गांव की आवाज बना। हर धर्म, समाज, वर्ग, संगठन के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। आमजन की आवाज बनने पर दैनिक ढोलामारू को हजारों पाठकों का अपार स्नेह और प्यार मिला जिससे दैनिक ढोलामारू को और आगे बढने का प्रोत्साहन मिला। बड़े सौभाग्य की बात यह है कि 26 अप्रेल 2023 से दैनिक ढोलामारू के जयपुर संस्करण का शुभारम्भ हुआ है। अब आपको राज्य सरकार के केन्द्र और राजधानी जयपुर की हर खबरों को दैनिक ढोलामारू में पढने को मिलेगी। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, कारोबार, आध्यातम, सामाजिक सरोकार, स्वास्थ्य और तकनीक से जुड़ी हर खबर आप दैनिक ढोलामारू में पढ सकते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि देश और दुनिया के हर विषय की वो खबर जिसे जानना आपके लिए जरूरी है, वो खबर आपको दैनिक ढोलामारू अंक में जरूर मिले। इस मौके पर आपको यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि दैनिक ढोलामारू अब डिजिटल दुनिया में भी कदम रख चुका है। किसी भी खबर और खबरों के विश्लेषण को जानने के लिए आप अगले दिन का इंतजार करने के बजाय दैनिक ढोलामारू के डिजिटल प्लेटफार्म पर हर वक्त खबरों का अपडेट जान सकेंगे। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म वेबपॉर्टल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी दैनिक ढोलामारू उपलब्ध है। दैनिक ढोलामारू मीडिया आपकी आवाज है। आप पहले की तरह अपना प्यार और विश्वास बनाए रखें। हम आपकी उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।  - शरद टाक, संपादक 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!