Dark Mode

शराब तस्करी का खुलासा करने वाला कांस्टेबल फरार, सिरोही पुलिस कर रही है तलाश पढ़िए पूरी खबर… - पहले शराब तस्करी के विरुद्ध आवाज उठाई अब खुद इस तस्करी में लिप्त सिरोही का निलंबित काँस्टेबल

शराब तस्करी का खुलासा करने वाला कांस्टेबल फरार, सिरोही पुलिस कर रही है तलाश पढ़िए पूरी खबर…

सिरोही। पूर्व एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के खिलाफ शराब तस्करी के मामले में आवाज उठाने वाले निलंबित काँस्टेबल देवेंद्र रावल अब खुद शराब तस्करी में लिप्त पाया गया। यह खुलासा आबूरोड रीको थाना पुलिस द्वारा 22 मई को मावल चौकी पर पकड़ी गई अवैध शराब के बाद हुआ। 22 मई को रीको पुलिस द्वारा मावल में डी फ्रिजर की आड़ में पंजाब से गुजरात के जाई जा रही 20 लाख की शराब बरामद की। मामले में कन्टेनर चालक को गिरफ्तार किया कन्टेनर चालक लगातार सिरोही के निलंबित काँस्टेबल देवेंद्र रावल के संपर्क में था कन्टेनर पकडे जाने के दौरान रीको थाने के कांस्टेबल प्रवीण कुमार और जगाराम के पास देवेंद्र रावल का अलग अलग नंबर से फोन भी आया और पैसे लेकर कन्टेनर को छोड़ने की बात कही। मामले में पुलिस ने सिरोही के निलंबित कांस्टेबल को भी आरोपी बनाया है जो फिलहाल फरार है। देवेंद्र रावल को पूर्व में शराब तस्करी के मामले में ही हरियाणा पुलिस द्वारा भी गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था।

हरियाणा में हो चुका गिरफ्तार

करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी स्टेबल देवेंद्र रावल को हरियाणा पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। हरियाणा पुलिस की ओर से इस मामले की सूचना पुलिस से साझा करने के बाद देवेंद्र रावल को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन हरियाणा पुलिस छूटने के बाद भी आरोपी ने तस्करों से गठजोड़ खत्म नहीं किया। 22 मई को ₹20 लाख की अवैध शराब से भरे ट्रक को तस्करों के साथ मिलकर देवेंद्र राजस्थान बॉर्डर से गुजरात में प्रवेश कराने की कोशिश कर रहा था।

"ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन ऐसे ड्राइवर के पास बहुत ज्यादा सूचना नहीं रहती है। मुख्य तस्कर और आरोपी कांस्टेबल को पकड़ने की कोशिश कर रहे है।" - ममता गुप्ता, एसपी सिरोही

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!