भाजपा की तर्ज पर सोशल मीडिया के जरिए बूथ लेवल तक पहुंचने की कोशिश में कांग्रेस - 2 महीने में 4 हजार पदाधिकारियों की होगी नियुक्ति
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की तर्ज पर राजस्थान कांग्रेस भी बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करेगी। इसके लिए कांग्रेस का सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म विंग में आगामी 2 महीने में 4 हजार पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश के 52 हजार पोलिंग बूथों तक अपनी पकड़ बनाने के लिए कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की ओर से प्रदेश, जिला, विधानसभा, ब्लॉक, पंचायत, बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन होगा। जिला स्तर पर 40, विधानसभा स्तर पर 10 पदाधिकारियों की कमेटियों का गठन होगा। इसके तहत लगभग 4 हजार पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
सोशल मीडिया विंग के कार्यालय का उद्घाटन
गुरुवार 11 मई को प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विंग के प्रदेश कार्यालय का किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सोशल मीडिया विंग के कार्यालय का उद्घाटन किया और प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा को पदभार ग्रहण करवाया। इससे पहले विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक में यह रणनीति तैयार की गई। बैठक में डिजिटल विंग के चेयरमैन सुमित भगासरा ने आगामी दो माह का एक्शन प्लान तैयार कर सभी पदाधिकारियों की अलग अलग जिम्मेदारी तय की। नए पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बूथ मैनेजमेंट पर विशेष फोकस किया जाए।
ऑनलाईन के साथ ऑफलाईन काम भी करेगी सोशल मीडिया विंग
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वापसी दिलाने के लिए सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विभाग ने कार्यालय उद्घाटन के साथ ही अपना टारगेट तय कर लिया है। सोशल मीडिया विभाग की समितियों के गठन के बाद प्रदेश स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन होगा। इसमें जिला स्तर पर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा जिनमें सोशल मीडिया एक्सपर्ट के विशेष सत्र होंगे। सोशल मीडिया विंग के कार्यकर्ता महंगाई राहत कैंप और सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएंगे। सोशल मीडिया कार्यकर्ता ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाईन भी कार्य करेंगे। सोशल मीडिया पर फैले झूठ और नकारात्मकता को रोकना बड़ी चुनौती है। इसलिए फैक्ट चेक और रिसर्च के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा।
बूथ मैनेजमेंट की तर्ज पर तय किए टारगेट
राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनावों में वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा बूथ मैनेजमेंट के जरिए हर घर पहुंच रही है। बूथ जीता तो चुनाव जीता और मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के साथ बीजेपी पहले से काम कर रही है। अब कांग्रेस ने भी इसी की तर्ज पर अपने टारगेट तय किए हैं। इसके लिए कार्यकर्ताओं की बूथ कमेटियां बनाकर नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जाएंगी ताकि आगामी चुनाव में पार्टी को सीधा फायदा मिल सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!