Dark Mode

PWD मंत्री जाटव से की करोड़ों रुपए की राशि के दुरुपयोग की गंभीर शिकायत - नगरीय क्षेत्र में सडक़ निर्माण की आवंटित राशि में हुआ भ्रष्टाचार, दोषी अधिकारियों के निलंबित व ACB से जांच कराने की मांग

PWD मंत्री जाटव से की करोड़ों रुपए की राशि के दुरुपयोग की गंभीर शिकायत

आबूरोड। राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के देर रात आबू रोड रेलवे स्टेशन आगमन पर कांग्रेसी पार्षदों ने ज्ञापन देकर एवं व्यक्तिगत रूप से मिलकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत मनमानी सडक़ों का निर्माण कर करोड़ों रुपए की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार, पार्षद नरगिस कायमखानी, शमशाद अली अब्बासी, सुरेश बंजारा, किरण रैगर, दीक्षा पारवानी, मूलचंद काशीराम ने उपस्थित होकर बताया कि नगरीय क्षेत्र की आम जनता को राहत एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नगरपालिका क्षेत्रों में विशेष रुप से 10 करोड रुपए आवंटित कर मुख्य सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति जारी की थी लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता को राहत देने के बजाय इस आवंटित राशि से मनमाने तरीके से सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार ने बताया कि नदी किनारे श्मशान घाट के पास एक सीमेंट सडक़ का निर्माण किया गया है यह सीमेंट सडक़ शुद्ध रूप से नदी में बनाई गई है और इसकी पुष्टि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड से की जा सकती है इसके अलावा जहां यह सडक़ बनाई गई है वह आबूरोड शहर के वाल्मीकि समाज के श्मशान घाट की भूमि है इस सडक़ निर्माण के आसपास दोनों तरफ वाल्मीकि समाज की पुरानी समाधिया आदि बनी हुई है फिर भी इनके बीच में से नदी में सडक़ निर्माण किया गया है। विशेष उल्लेखनीय है कि इस सडक़ के दोनों और कहीं भी कोई आबादी, कोई झोपड़ा, कोई मकान, आवागमन का मार्ग नहीं है इस सडक़ के अंतिम छोर पर एक स्कूल स्थापित है और इस स्कूल को पीछे की ओर से रास्ता दिए जाने के लिए नदी में सडक़ बनाकर बजट का दुरुपयोग किया गया है। नगर पालिका वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरगिस कायमखानी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा 6 करोड रुपए से सडक़ निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं जिन सडक़ों के टेंडर जारी किए गए हैं वह सभी सडक़ पहले से ही माउंट आबू से जाने वाली सडक़ निर्माण स्वीकृति में निर्माण की जानी है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार माउंट आबू से आबू रोड होते हुए अंबाजी तक सडक़ निर्माण किया जाना है जिसमें पीडब्ल्यूडी द्वारा अलग से टेंडर कर बनाई जाने वाली 5 करोड रुपए की सडक़ें भी शामिल है पूरी जानकारी होने के बाद भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा जानबूझकर यह सडक़ बनाई जा रही है जबकि यह सडक़ माउंट आबू अंबाजी मार्ग में बनना निश्चित है फिर भी मुख्यमंत्री बजट घोषणा के पैसों का दुरुपयोग करके विशेष आवंटित फंड से यह सडक़े बनाई जा रही है जबकि इस 6 करोड रुपए की राशि से शहर में अन्य स्थान पर सडक़ बनाई जा सकती है। टेंडर में बनने वाली सडक़ों में प्रमुख रूप से पुरानी चुंगी नाके से लुनियापुरा तक मानपुर चौराहे से तलेटी की तरफ जाने वाली सडक़ है इसी प्रकार एक अन्य सडक़ मानपुर चौराहे से गणका टाउनशिप तक बनाई जानी है जबकि सडक़ का क्षेत्राधिकार ग्रामीण क्षेत्र में आता है नगरीय क्षेत्र में सडक़ बनाने के लिए आवंटित की गई राशि से एक टाउनशिप को लाभ पहुंचाने के लिए यह सडक़ ग्रामीण क्षेत्र में बनाई जा रही है और शहर में सडक़े टूटी पड़ी है जिसकी कोई चिंता नहीं है। पार्षद किरण कुमार रेगर ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 32 में स्थित संतोषी माता मंदिर से हाईवे तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत आवंटित राशि से सीमेंट सडक़ का निर्माण किया जा रहा है इससे पूर्व मात्र 6 महीने पहले यहां पर रुडीप विभाग द्वारा सीवरेज लाइन डाले जाने के बाद का निर्माण किया गया था लेकिन सडक़ का निर्माण इतना घटिया था की पहली बरसात में सडक़ पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण व क्षति ग्रस्त हो गई थी किस ठेकेदार ने यह सडक़ बनाई उसे डिफेक्ट एवं लायबिलिटी पीरियड शर्तों के तहत पुन: सडक़ का निर्माण करना था लेकिन रुडीप अधिकारियों, नगरपालिका अधिकारियों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आपस में मिलीभगत कर ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए इस सडक़ को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत आवंटित राशि से पुनर्निर्माण कर दिया जबकि ठेकेदार खुद इस सडक़ का पुनर्निर्माण करने अथवा मरम्मत करने के लिए पाबंद था। कांग्रेसी पार्षदों ने मांग की कि एक विशेष जांच कमेटी गठित कर उपरोक्त प्रकरण की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विभाग से करवाई जाए साथ ही मुख्यमंत्री बजट घोषणा की जितनी राशि का दुरुपयोग किया गया है वह राशि इन जिम्मेदार अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से वसूल की जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने कांग्रेसी पार्षदों को शीघ्र ही इस मामले में ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करने एवं दोषी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

PWD मंत्री जाटव से की करोड़ों रुपए की राशि के दुरुपयोग की गंभीर शिकायत

21 किलो की माला से किया मंत्री का स्वागत - कांग्रेस पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरीश चौधरी ने नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर जयपुर के लिए प्रस्थान कर रहे सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव का 21 किलो की माला से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव निम्बाराम गरासिया, नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार, पार्षद नरगिस कायमखानी, शमशाद अली अब्बासी, सुरेश बंजारा, किरण रैगर, दीक्षा पारवानी, मूलचंद काशीराम, दिलीप पारवानी, राकेश राजपुरोहित, शेर मोहम्मद, अनिल बंजारा, सुलेमान नागौरी, नीना परिहार, मनाली कटारिया, शाहरूख कायमखानी, इमरान मोयल, आकाश चौहान, अजय शर्मा, रविन्द्र सलुजा, सिराज मेमन, हर्ष शर्मा, सेवादल के कमलेश रावल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!