Dark Mode

सरकारी फंड से बना एनीकट तोडा, विरोध करने पर किसान को जान से मारने की दी धमकी - नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज

सरकारी फंड से बना एनीकट तोडा, विरोध करने पर किसान को जान से मारने की दी धमकी

सिरोही । रेवदर के समीपवर्ती दांतराई गांव में बियावा कृषि कुएं के पास में सरकारी फंड से बने एनीकट को कुछ लोगों द्वारा तोड़कर राजस्व को हानि पहुँचाने का मामला सामने आया है। एनीकट का निर्माण किसानों के खेतों में पानी की आवक बढ़े उसके लिए लगातार मांग करने पर 10 लाख की लागत से 3 माह पहले ही करवाया गया था। कृषि कुओं के पास में पानी का भराव होने से कुओं में पानी की आवक बढ़ने की आशंका और आस-पास के किसानों को इसका भरपूर लाभ मिलने हेतु यह निर्मित किया गया था । लेकिन कुछ लोगों द्वारा यह एनीकट तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले को लेकर पास में ही स्थित कृषि कुएँ के मालिक ने रेवदर थाना में नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।

दांतराई निवासी मालाराम पुत्र ओटाराम ने रेवदर थाना में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसके कृषि कुएं बियावा के पास में करीब 3 माह पहले सरकार द्वारा आस-पास के कृषि कुओं के किसानों की मांग पर करीब 10 लाख रूपये की लागत से कुओं में पानी की बढ़ोतरी हो सके, उसके लिए एनीकट का निर्माण करवाया था। लेकिन शुक्रवार रात को करीब 8 बजे बाद एनीकट के पास स्थित एक कृषि कुएं पर निवास करने वाले गोकलाराम रेबारी, वजाराम रेबारी, टीलाराम रेबारी व उन तीनों की पत्नी ने मिलकर एनीकट को गेती-फावडो से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया । उसने वहां जाकर देखा तो उसके कृषि कुएं की तरफ ये लोग एनीकट को तोड़ रहे थे और जब उसके द्वारा उनको तोडने के लिए मना किया तो उनके द्वारा उसके साथ में अभद्रता से व्यवहार करते हुए गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।रिपोर्ट में उसके कृषि कुएं के पास बने एनीकट को तोडने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!