सामाजिक सरोकार में परिष्कार कॉलेज का बड़ा कदम, कॉलेज में लगाया रक्तदान शिविर - स्टूडेंट्स और कॉलेज स्टाफ ने 100 यूनिट रक्तदान किया
जयपुर। जयपुर के मानसरोवर स्थित परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस की ओर से बुधवार 13 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मेट्रो मास अस्पताल और रेड रिबन क्लब के सहयोग से हुए इस शिविर में परिष्कार कॉलेज के स्टूडेंट्स और स्टाफ ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारम्भ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. राघव प्रकाश और मेट्रो मास अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट संदीप वैष्णव ने किया। शिविर में 100 यूनिट रक्तदान हुआ। डॉ. राघव प्रकाश ने बताया कि रक्तदान से कई फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि रक्तदान करके हम किसी की जान बचा सकते हैं। इससे बड़ा नेक काम इंसान के लिए और क्या हो सकता है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में नया खून बनता है। शरीर में मौजूद एक्सट्रा आयरन बाहर निकल जाता है जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम हो जाती है। रक्तदान से शरीर स्वस्थ और तरोताजा रहता है। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. सविता पाईवाल ने कहा कि खासतौर पर युवाओं को साल में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान से ब्लड प्रेशर कम होता है और मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है। कार्यक्रम के दौरान अकादमिक निदेशक डॉ. आलोक चतुर्वेदी, डॉ. शिल्पा चौधरी, डॉ. गिरिराज शर्मा, अज्ञेय शर्मा, चीफ प्रोक्टर अनिल गोदारा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!