Dark Mode

बीजेपी का मॉडल ऑफ गवर्नेंस 'चुनी हुई सरकारों को गिराना' - अशोक गहलोत बोले - राजस्थान, गोवा और मणिपुर में बीजेपी के करोड़ों रुपए डूब गए

बीजेपी का मॉडल ऑफ गवर्नेंस 'चुनी हुई सरकारों को गिराना'



जयपुर। कर्नाटक दौरे पर गए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी का मॉडल ऑफ गवर्नेंस नया पैदा हुआ है। यह है चुनी हुई सरकारों को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए गिराना। गहलोत ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सरकारें गिराने के बाद राजस्थान में भी सरकार गिराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। गहलोत ने कहा कि ये लोग तीन राज्यों में सरकारें गिरा चुके थे लेकिन राजस्थान की सरकार को ये गिरा नहीं पाए और इनके करोड़ों रुपए डूब गए। गोवा और मणिपुर में भी इनके करोड़ों रुपए डूब गए हैं, अब कोई इन्हें पैसा वापस नहीं देंगे।

 

कर्नाटक में 40 परसेंट करप्शन की कहावत यूं ही नहीं बनी

 

गहलोत ने कहा कि कर्नाटक में पिछले लम्बे समय से एक कहावत चल रही है। यहां की बीजेपी सरकार को 40 परसेंट की सरकार कहा जाता है। ये कहावत यूं ही नहीं बनी है। 40 परसेंट करप्शन का आरोप कोई मामूली आरोप नहीं है। सोचिए हर टेंडर और कार्य में 40 परसेंट कमिशन खाकर सरकार जनता को कितना लूट रही है। गहलोत ने विश्वास जताया कि कर्नाटक में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। भाजपा वाले चाहे कितने ही हथकंडे कर ले। जनता इनके करप्शन को करारा जवाब देगी।

 

विपक्षी पार्टियों को एक होकर बीजेपी को हराना चाहिए

 

कर्नाटक में डीएमके ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है। इससे जुड़े सवाल पर बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी में एक राज्य में कोई पार्टी चुनाव जीतती है तो इसका मैसेज पूरे देश में जाता है। केन्द्र की सत्ता में आने में आने से पहले और बाद में बीजेपी देश से हजारों बार झूठ बोला है। पहले देश के प्रत्येक नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपए डालने की बात कही गई और बाद में कह दिया कि यह तो चुनावी जुमला था। गहलोत ने कहा कि बीजेपी लोगों को झांसा देकर चुनाव जीतने का षड़यंत्र रचती आई है लेकिन अब इस हथकंडे में कामयाब नहीं होगी। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!