Dark Mode

बीजेपी का मिशन फतेह, कोर कमेटी की बैठक में परिवर्तन यात्रा पर चर्चा लेकिन नहीं लग सकी अंतिम मोहर - भगवा रंग के तीन रथ तैयार, पूरे 200 विधानसभा क्षेत्र के हर ब्लॉक में घूमेंगे रथ, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी जाएगी जिम्मेदारी

बीजेपी का मिशन फतेह, कोर कमेटी की बैठक में परिवर्तन यात्रा पर चर्चा लेकिन नहीं लग सकी अंतिम मोहर



जयपुर। चुनावी साल में एक तरफ कांग्रेस प्रदेश में सरकार को रिपीट करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। उधर बीजेपी ने भी मिशन फतेह के तहत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर भाजपा को सत्ता में लाने की मुहिम छेड़ रखी है। विधानसभा चुनावों में अब महज तीन महीने का समय शेष बचा है। ऐसे में दोनों की प्रमुख दलों की ओर से फील्ड में उतर कर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कांग्रेस महंगाई राहत कैंप और ओलंपिक खेलों के जरिए गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है तो बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव तक पहुंचने की कोशिश में है।

 

कोर कमेटी की बैठक में परिवर्तन यात्रा पर चर्चा

 

गुरुवार को जयपुर के वैशाली नगर में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और अल्का गुर्जर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान विधानसभा चुनावों के समय कांग्रेस को घेरने और प्रदेश में निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा पर चर्चा हुई। यात्रा का रोडमैप तैयार किया गया लेकिन यात्रा कब से शुरू होगी, यह तय नहीं किया गया।

 

तीन रथ घूमेंगे पूरे 200 विधानसभाओं में

 

परिवर्तन यात्रा के तहत पार्टी की ओर से तीन रथ तैयार किए जा रहे हैं। ये तीनों रथ प्रदेश की सभी 200 जिलों के हर ब्लॉक तक भ्रमण करेंगे। भगवा रंगों के इन रथों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता फील्ड में जाएंगे और पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे। केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के साथ राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर बुकलेट्स तैयार की गई है। इनके जरिए लोगों तक पहुंच कर पार्टी को समर्थन देने का आह्वान किया जाएगा। रथों पर सवार होने वाले नेताओं के नाम फिलहाल तय नहीं किए गए हैं। आगामी दिनों में होने वाली बैठकों में नेताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

 

28 अगस्त तक चलेगा विशेष सदस्यता अभियान

 

पार्टी के ओर से विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत बूथ स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता को 100 नए लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। खासतौर पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को पार्टी से जोड़ने का टारगेट दिया गया है। यह अभियान सिर्फ 10 दिन तक चलाया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता को 100-100 लोगों को जोड़ने के साथ प्रत्येक पदाधिकारी को भी संकल्प के साथ सदस्यता अभियान से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं। 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!