ये क्या बोल गए बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया, - 'राजस्थान में वापस कांग्रेस की सरकार आएगी...!'
- Post By रामस्वरूप लामरोड़
- May 1, 2023 14:45:08
जयपुर। करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजोरिया कह रहे हैं कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी। बीजेपी के नेता द्वारा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार की पैरवी करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जब उन्हें याद दिलाया कि वे बीजेपी के बजाय कांग्रेस के पक्ष में बोल गए है। इसके बाद सांसद राजोरिया को अपनी गलती का अहसास हुआ और बाद में उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है।
मन की बात कार्यक्रम में फिसली जुबान
दरअसल रविवार 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान सांसद मनोज राजोरिया करौली में थे। मन की बात कार्यक्रम देखने के बाद वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई। राजोरिया ने कहा कि सरकार में बैठे अफसर गरीबों से रिश्वत लेने की कोशिश करते हैं। यह भ्रष्टाचार ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में वापस कांग्रेस की सरकार आएगी और कोई भी कर्मचारी अधिकारी गरीब से रुपए लेने की हिम्मत नहीं कर पाएगा।
गलती का अहसास हुआ तो ऐसे दी सफाई
बीजेपी सांसद द्वारा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कहने पर कार्यकर्ता हैरान रह गए। इस दौरान मंच पर राजोरिया का वीडियो बनाने वाले एक युवक ने नजदीक आकर उन्हें कान में कुछ कहा। इसके बाद राजोरिया को अपनी गलती का अहसास हुआ। फिर सफाई देते हुए राजोरिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जाएगी और कमल की सरकार आएगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी। इसके बाद राजोरिया ने मंच के पास खड़े कार्यकर्ताओं को टोकते हुए कहा कि वे शांत बैठ जाए। ऐसे बीच में डिस्टर्ब करने से गलती हो जाती है।
वीडियो तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि राजस्थान में अराजकता का माहौल है। यहां कांग्रेस की सरकार जाएगी और कमल यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी। वायरल वीडियो पर राजोरिया ने कहा कि उनके बयान को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। कांग्रेस के लोग जानबूझकर गलत तरीके से वीडियो पेश कर रहे हैं। औछे हथकंडे अपनाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!