Dark Mode

महज 2 दिन में 7 लाख 22 हजार परिवार लाभान्वित, महंगाई राहत कैंप में पौने 34 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड वितरित - महंगाई राहत कैंप में लोगों का जबरदस्त उत्साह

महज 2 दिन में 7 लाख 22 हजार परिवार लाभान्वित, महंगाई राहत कैंप में पौने 34 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड वितरित

 

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए महंगाई राहत शिविर का भले ही बीजेपी विरोध कर रही हो लेकिन प्रदेश के लाखों लोग यहां लाभ उठाने आ रहे हैं। पिछले दो दिन में प्रदेशभर में लगे महंगाई राहत शिविरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कोटा, जयपुर, जोधपुर सहित कई जिलों में ऐसी नौबत आई कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पुलिस के सहयोग से लोगों को लाइनों में खड़ा करवाया गया और फिर टोकन वितरित किए। तब जाकर राहत शिविर में व्यवस्थाएं सुचारू हो सकी। प्रदेश के लाखों परिवार गहलोत सरकार की महत्वकांशी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं।

 

हज दो दिन में लाखों परिवार लाभान्वित

 

महंगाई राहत कैंप का शुभारम्भ सोमवार 24 अप्रेल को सुबह 10 बजे हुआ था। सोमवार और मंगलवार यानी सिर्फ दो दिन में 7 लाख 22 हजार 654 परिवार लाभान्वित हुए। महज दो दिन में 33 लाख 75 हजार 138 गारंटी कार्डों का वितरण किया गया। हर लाभार्थी का रिकॉर्ड राज्य सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर लोगों का यही उत्साह बना रहा तो एक सप्ताह में यह आंकड़ा एक करोड़ से पार चला जाएगा। अभी तो शिविर का आगाज हुआ है। प्रदेशभर में लगे 2700 महंगाई राहत कैंप 30 जून तक लगे रहेंगे।

 

10 योजनाओं में कितने लोगों ने उठाया लाभ

 

राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के घर घर तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए गए हैं। लोग बड़े उत्साह के साथ शिविर में आकर गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। महज दो दिन में 3 लाख 62 हजार 665 परिवारों ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना में रजिस्ट्रेशन कराया। हर घर 100 युनिट बिजली फ्री योजना में 4 लाख 81 हजार 162 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया। किसानों को 2000 युनिट बिजली फ्री योजना में 36 हजार 662 परिवार, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में फ्री राशन लेने के लिए 5 लाख 33 हजार 153 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

 

सबसे ज्यादा रुझान चिरंजीवी योजना के प्रति देखा गया

 

महंगाई राहत कैंप शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा उत्साह चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना और चिरंजीवी बीमा योजना में देखा गया। सिर्फ दो दिन में इन दोनों योजनाओं में सर्वाधिक 6 लाख 28 हजार 169 परिवारों ने पंजीकरण करवाया। इसी तरह मुख्यमंत्री कामधेनू योजना पशु बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए 2 लाख 45 हजार 112 किसानों और न्यूनत पेंशन 1000 रुपए की योजना में 2 लाख 31 हजार 451 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 100 के बजाय 125 दिन के रोजगार के लिए 1 लाख 63 हजार 153 और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 100 के बजाय 125 दिन के रोजगार के लिए 65 हजार 441 लोगों ने पंजीकरण करवाया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!