माउंट आबू में खनन विभाग में वसूले 5 लाख रुपए - बिना टोकन के माउंट आबू किसने लाई बजरी
- Post By शरद टाक
- October 19, 2024 22:10:15
माउंट आबू। प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू में निर्माण स्वीकृति के बाद निर्माण सामग्री परिवहन को लेकर उपखंड स्तर पर सक्षम स्वीकृति जारी करने के बाद टोकन जारी किए जाते हैं, इन टोकन के माध्यम से माउंट आबू में निर्माण सामग्री परिवहन की जाती है। प्रशासन को लगातार शिकायते मिल रही थी कि बिना टोकन माउंट आबू में निर्माण सामग्री परिवहन की जा रही है जिसको लेकर के माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुखे एवं शिवपाल सिंह आयुक्त पालिका आबू पर्वत के निर्देशन में निगरानी समिति का गठन किया। जिसमें नायब तहसीलदार कुंज बिहारी झा, भू अभिलेख निरीक्षक सुखराज चारण एवं पटवारी अभिषेक जैन नाका प्रभारी राजकिशोर शर्मा के साथ-साथ खनन विभाग ने माउंट आबू के टोल नाके पर एक बजरी से भरे ट्रक को सील किया। पूछताछ में वाहन चालक के पास निर्माण सामग्री परिवहन हेतु टोकन नहीं थे। जिस पर निगरानी समिति ने इसकी सूचना उपखंड अधिकारी को दी। जिसके बाद खनन विभाग की टीम देर शाम को माउंट आबू पहुंची। जानकारी के अनुसार बजरी गुजरात से माउंट आबू लाई जा रही थी, जो खनन विभाग के नियमों के मुताबिक परिवहन क्षमता से अधिक बजरी थी, इसको लेकर खनन विभाग के अधिकारियों ने डंपर को सीज किया। दूसरी ओर खनन विभाग ने जुर्माना तय कर वाहन स्वामी से 513500 की नियमानुसार राशि वसूल की। ऐसे में यह कहा जा सकता है माउंट आबू में अवैध बजरी परिवहन को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!