महिमा ग्रुप तृतीय संस्करण डॉक्टर प्रीमियम टेनिस संपन्न - जयपुर शहर के डॉक्टर्स ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
- Post By ललित भारद्वाज
- April 25, 2023 20:08:16
जयपुर । मेडिकोज सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में महिमाग्रुप तृतीय संस्करण डॉक्टर प्रीमियर टेनिस में फाइनल. दिवस पर सभी वर्गों में ख़िताबी भिड़ंत हुई । लीग चेयरमैन डा जयंत सेन ने बताया सीनियर वर्ग में फाइनल मुकाबले में मालोट वारियर्स ने एस आर के हॉस्पिटल को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार ख़िताबी मुकाबला जीता l लीग पेट्रोन डा संदीप निझावन ने बताया कि जूनियर वर्ग में अंडर 14 गर्ल्स में राशिका सैनी विजेता और नेहल उपविजेता बने! जूनियर वर्ग में फोर डी डायगनऑस्टिक ने ने प्रीयूष हॉस्पिटल को हराकर ख़िताबी मुकाबला जीता! यश छाबरा ने मानसी मेहला को हराकर ओपन सिंगलस जीता! लीग को चेयरमैन डा हरीश भारद्वाज़ ने बताया की डा संदीप निझावन और डा राकेश लाल मलंग जोड़ी विजेता और डा सीताराम और डा गगन की जोड़ी ने दबंग जोड़ी विजेता बने! लीग कॉइर्डिनेटर डा दीपक गुप्ता ने बताया की सिंगलस में डा गगन विजेता और डा महाक्षित उपविजेता मास्टर्स सिंगलस में डा अक्षय विजेता और डा संकल्प उपविजेता, लीजेंड्स वर्ग में डा सचिन खटटर विजेता और डा संजय बंशी उपविजेता! सुपरलीजेंड्स वर्ग में डा राजीव बगरहट्टा विजेता और डा संदीप निझावन उपविजेता बने। लीग कोऑर्डिनेटर डा दीपाली पाठक ने बताया की एमेर्जिंग प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट डा महाक्षित, डा अक्षय शर्मा स्टार परफॉर्मर और डा सुधांशु शर्मा प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट बने l लीग सेक्रेटरी डा अनिल यादव ने बताया की पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डा राजीव बगरहट्टा प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, श्री धीरेन्द्र मदान महिमा ग्रुप गेस्ट ऑफ़ ऑनर, श्री अतुल सिंह आवास ग्रुप ऑफ़ फाइनेंस, श्री अनिल व्यास प्रेजिडेंट जयपुर क्लब गेस्ट ऑफ़ ऑनर, श्री धर्मेंद्र कामथान सेक्रेटरी जयपुर क्लब और डा राहुल जैन डायरेक्टर मेडिनोवा रहे l इस अवसर पर शहर के गणमान्य चिकित्सक डा राकेश थापर, डा तरुण ओझा डा नीरज अग्रवाल डा दीपक सैनी डा जीवन कांकरिया डा हनुमान खोजा डा मोहनीश ग्रोवर डा विशाल अग्रवाल डा अभिषेक बिनानी डा उमेश केडिया आदि चिकित्सक उपस्थित रहे l लीग कोऑर्डिनेटर डा सुधांशु शर्मा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों ने आतिशबाजी और संगीत का लुत्फ़ भी उठाया l
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!