क्या है मोदी और शाह की रणनीति..! 2018 के चुनावों में बीजेपी को हराने वाले 9 नेताओं समेत हारे हुए 21 प्रत्याशियों को दिया टिकट - 1 राज्यसभा सांसद और 6 लोकसभा सांसदों के साथ 7 नए चेहरों को उतारा चुनावी मैदान में
जयपुर। पहले ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी पहले अपनी मजबूत सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमवार 9 अक्टूबर को जारी प्रत्याशियों की पहली सूची में बीजेपी ने उन सीटों पर प्रत्याशी उतारे, जहां पार्टी को पिछले चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। यानी जिन सीटों पर एक, दो और लगातार तीन बार हार मिली। उन सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए। पहली सूची में जिन 41 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं उनमें 39 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी पिछले चुनाव में हार गए थे। हारे हुए प्रत्याशियों में से 12 को फिर से टिकट दिए गए हैं। साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़कर हारने वाले 9 नेताओं को भी बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।
जानिए पिछले चुनावों में कौन हारा और अब किसे मौका दिया
पिछले चुनाव में हारे 12 प्रत्याशियों को फिर उतारा मैदान में
भादरा - संजीव कुमार बेनीवाल
श्री डूंगरगढ़ - ताराचंद सारस्वत
उदयपुरवाटी - शुभकरण चौधरी
दूदू - प्रेमचंद बैरवा
लालसोट - रामविलास मीणा
बामनवास - राजेंद्र मीणा
बिलाड़ा - अर्जुन लाल गर्ग
खेरवाड़ा - नानालाल आहरी
सागवाड़ा - शंकर डेचा
चौरासी - सुशील कटारा
कुशलगढ़ - भीमाभाई डामोर
नगर - जवाहर सिंह बेडम
बीजेपी प्रत्याशियों को हराने वाले इन 9 हारे हुए नेताओं को दिया टिकट
गंगानगगर - जयदीप बिहाणी
सुजानगढ - संतोष मेघवाल
झुंझुनूं - बबलू चौधरी
नवलगढ़ - विक्रम सिंह जाखल
कोटपूतली- हंसराज पटेल
बानसूर - देवी सिंह शेखावत
बांदीकुई - भागचंद डाकरा
मांडल - उदय लाल भडाणा
सहाड़ा - लादू लाल पितलिया
इन नए चेहरों को पहली बार मैदान में उतारा बीजेपी ने
फतेहपुर - श्रवण चौधरी
दांतारामगढ - गजानंद कुमावत
बस्सी - चंद्र मोहन मीणा
सपोटरा - हंसराज मीणा
देवली उनियारा - विजय सिंह बैंसला
डूंगरपुर - बंशीलाल कटारा
बागीदौरा - कृष्णा कटारा
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!