Dark Mode

RAS भर्ती 2018 और RAS भर्ती 2021 के पेपर आउट...! डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दिखाए ये सबूत - RPSC के 3 पूर्व अध्यक्षों पर पेपर लीक और गड़बड़ी के गंभीर आरोप, सीबीआई जांच की मांग

RAS भर्ती 2018 और RAS भर्ती 2021 के पेपर आउट...! डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दिखाए ये सबूत

 

जयपुर। राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं को लेकर बड़े खुलासे करने वाले डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी के तीन पूर्व अध्यक्षों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरपीएससी के अध्यक्ष रहे दीपक उप्रेती, शिव सिंह राठौड़ और संजय श्रोत्रिय को डॉ. मीणा ने पेपर लीक मामलों और फर्जीवाड़ा करने में लिप्त बताया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों के अध्यक्ष रहते आरपीएससी में हुई तमाम भर्तियों में भारी गड़बड़ियां की गई। राजनैतिक दबाव और लाखों रुपए लेकर बड़ी संख्या में अयोग्य अभ्यर्थियों को आरएएस अधिकारी बना दिया गया। डॉ. मीणा ने सीधा आरोप लगाया कि कई अभ्यर्थी तो ऐसे थे जिन्होंने मुख्य परीक्षा में उत्तर पुस्किताएं खाली छोड़ दी जिसे बाद में भराया गया। कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जो योग्य नहीं थे, इसके बावजूद उन्हें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में बढ़ चढ़कर नंबर दिए गए।

 

गड़बड़ी के पूरे सबूत दिए डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने

 

भजनलाल कैबिनेट के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार दोपहर को सचिवालय पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आईएएस शिखर अग्रवाल से मिले। डॉ. मीणा ने आईएएस शिखर अग्रवाल को आरएएस 2018 और आरएएस 2021 की भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों के सबूत दिए। उन्होंने प्रुफ देकर यह साबित किया कि वर्ष 2018 और 2021 की आरएएस भर्ती में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ। तत्कालीन आरपीएससी चेयरमैन की ओर से जानबूझकर पेपर लीक किए गए। एक नहीं दर्जनों अभ्यर्थियों के नंबर मनमाफिक बढाए गए। तमाम तथ्य देकर डॉ. मीणा ने इन भर्ती परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

 

आरएएस भर्ती 2018 के टॉपर की उत्तर पुस्तिका लेकर आए डॉ. मीणा

 

सचिवालय में आईएएस शिखर अग्रवाल से मिलकर आने के बाद डॉ. मीणा ने आरएएस भर्ती 2018 के टॉपर रहे एक अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका मीडियाकर्मियों को दिखाई। डॉ. मीणा ने सीधा आरोप लगाया कि इस अभ्यर्थी को आरएएस मेन्स परीक्षा से 7 दिन पहले पेपर दे दिया गया था। अभ्यर्थी ने अपने घर बैठकर आराम से उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखे। सुंदर हैंडराइटिंग में जमा जमा कर उत्तर लिखे। पूरी उत्तर पुस्तिका में कहीं भी कोमा, फुलस्टॉप या अन्य कोई गलती नहीं की है। प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तर लिखने की जल्दी होती है लेकिन इस अभ्यर्थी ने जमा जमा कर सुंदर राइटिंग से तमाम उत्तर लिखे हैं।

 

दीपक उप्रेती की मिलीभगत से दिया पेपर

 

डॉ. मीणा का कहना है कि पूर्व आईएएस रहे दीपक उप्रेती की पत्नी जयपुर के चित्रकूट स्थित स्टेप बाई स्टेप स्कूल में वाइस प्रिंसिपल थी। आरएएस 2018 भर्ती का टॉपर अभ्यर्थी भी इसी स्कूल का स्टूडेंट था। उस स्टूडेंट ने खुद ने और अपने अन्य साथियों को आरएएस भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा पेपर देकर पास कराई। डॉ. मीणा ने कहा कि वे जो भी आरोप लगा रहे हैं, प्रमाण सहित लगा रहे हैं। किसी को शंका हो तो सीबीआई जांच होने दो, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

 

दर्जनों अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाए गए

 

डॉ. मीणा ने केवल एक अभ्यर्थी का प्रमाण नहीं दिया बल्कि ऐसे कई अभ्यर्थियों के रोल नंबर बताते हुए कहा कि इन इन अभ्यर्थियों के गलत तरीके से नंबर बढ़ाए गए। जिन अभ्यर्थियों ने प्रश्न हल ही नहीं किए यानी जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं में नो अटेंप्ट लिखा है। उनमें दोबारा से उत्तर लिखवा कर नंबर दिए गए हैं। डॉ. मीणा ने ऐसे दर्जनों अभ्यर्थियों के रोल नंबर सार्वजनिक किए। उन्हें किस पेपर में और किस प्रश्न के उत्तर में नंबर कैसे बढाए गए। इसके सारे प्रमाण डॉ. मीणा ने मीडिया को भी दिखाए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!