24 घंटे बाद भी कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की हालत में सुधार नहीं, आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है, स्थिति नाजुक - रविवार 27 अगस्त की सुबह अचानक हुआ ब्रेन हेमरेज, अचैत होकर गिर पड़े थे
जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी की हालत में 24 घंटे बाद भी कोई सुधार नहीं आया है। रविवार सुबह करीब 9 बजे उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। दोपहर के समय जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया। ब्रेन हेमरेज के दौरान डैमेज हिस्से को निकाला गया था। ऑपरेशन के बाद भी डूडी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया। रविवार को उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार दोपहर तक उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों के मुताबिक डूडी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दिल्ली के डॉक्टरों के संपर्क में हैंं जयपुर के डॉक्टर
डूडी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए 7 डॉक्टरों की टीम आईसीयू में तैनात की गई है। इस टीम में एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, डॉ. एसएम शर्मा, डॉ. बीएल कुमावत, डॉ. संदीप माथुर, डॉ. सुधीर मेहता, डॉ. रश्मि कटारिया और डॉ. नीलू शर्मा शामिल हैं। डॉक्टरों की यह टीम पल पल उनके स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। यह टीम दिल्ली के सीनियर डॉक्टर्स को जांच रिपोर्ट भेज कर लगातार परामर्श ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जयपुर के डॉक्टरों की टीम दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों के संपर्क में हैं।
रविवार को अचानक आया अटैक
रविवार सुबह अचानक डूडी के ब्रेन हेमरेज हो गया और वे अचेत होकर गिर पड़े। परिवार जन उन्हें मानसरोवर के निजी अस्पताल में ले गए। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मानसरोवर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। दोपहर को ग्रीन कोरिडोर बनाकर उन्हें मानसरोवर से एसएमएस अस्पताल लाया गया जहां उन्हें ऑपरेट किया गया। सोमवार को डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, बीजेपी नेता सतीश पूनिया, भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गोदारा सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!