जालौर के भीनमाल रेल्वे स्टेशन पर अचानक पहुंचे सांसद लुम्बाराम चौधरी, देश के 554 रेलवे स्टेशन में भीनमाल शामिल - अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जीर्णोद्धार हो रहे स्टेशन का किया निरीक्षण
- Post By शरद टाक
- October 25, 2024 12:19:11
जालौर। सांसद लुम्बाराम चौधरी भीनमाल दौरे के दौरान अचानक रेल्वे स्टेशन पहुंचे एवं "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत 15 करोङ की लागत से हो रहे भीनमाल रेल्वे स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी की और पूरे रेल्वे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य प्रोजेक्ट मैनेजर, ट्रैफिक संचालन, स्टेशन अधीक्षक के साथ बैठक कर कार्य को तेजगति से पूर्ण करने के निर्देश दिए. प्रोजेक्ट मैनेजर ने कार्य निर्माण के बारे में ब्रीफ करते हुए इस साल के अंत तक कार्य पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया।
सांसद ने रेलवे के अधिकारियों को चेताया
सांसद लुंबाराम ने अधिकारियों से कहा कि इस निरीक्षण को सामान्य तौर पर मत लेना मैं 2025 के जनवरी महीने में पुनः आकर निर्माण का फीडबैक लूंगा. सांसद ने चेताते हुए कहा कि उस समय कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए.
सांसद ने ओवर ब्रिज के कार्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
सांसद ने भीनमाल-रामसीन रोङ पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का कार्य भी जल्द पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि आमजन को रेलवे क्रांसिग फाटक की ट्रेफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके।
देश के 554 रेलवे स्टेशन में भीनमाल शामिल
सांसद चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुहिम "अमृत भारत स्टेशन योजना" के फलस्वरूप देश के 554 रेलवे स्टेशनों में भीनमाल स्टेशन भी शामिल है. इस योजना के तहत भीनमाल स्टेशन का भी कायाकल्प जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. इन स्टेशनों पर एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ़्ट, पार्किंग, प्लेटफ़ॉर्म कवर, एस्केलेटर जैसी सुविधाओं के अलावा, स्वच्छता, मुफ़्त वाई-फ़ाई, स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं भी दी प्रदान जाएंगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!