Dark Mode

जालोर के बिजनेसमैन की चीन में हुई हत्या, पहले अपहरण किया फिर मांगी थी फिरौती - सांसद लुंबाराम चौधरी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र - सतीश के शव को भारत लाने की मांग

जालोर के बिजनेसमैन की चीन में हुई हत्या, पहले अपहरण किया फिर मांगी थी फिरौती

 

जालोर। राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल निवासी एक बिजनेसमैन सतीश कुमार माली की चीन में हत्या हो गई है। भीनमाल के पास भीम जी का बेरा निवासी सतीश मोबाइल का बिजनेस करते थे। व्यापार के सिलसिले में वे चीन जाते रहते थे। दो महीने पहले 14 अप्रैल को भी सतीश चीन गए थे। चीन के गैंझोउ शहर में वे अपने व्यापार संबंधित आइटम खरीद रहे थे। व्यापार के सिलसिले में ही कुछ दिन वहीं रुके रहे। बाद में चीन के गौंझाउ शहर में ही कुछ बदमाशों ने सतीश कुमार का अपहरण कर लिया। बुधवार 26 जून को पता चला है कि अपहरणकर्ताओं ने सतीश की हत्या कर दी है।

 

21 जून को सतीश ने ही दी थी अपहरण की जानकारी

 

सतीश कुमार ने 21 जून को अपने परिवार वालों के पास कॉल किया। उन्होंने कहा कि उनका किडनैप हो गया है। किडनैपर पैसा मांग रहे हैं। इसके बाद सतीश का मोबाइल बंद हो गया। आखिरी बार मंगलवार 25 जून को फिर से थोड़ी बात हुई और उसके बाद फिर से संपर्क टूट गया। 26 जून को सतीश के परिवार वालों के पास एंबेसी से कॉल आया कि एक डेड बॉडी मिली है। यह सतीश की हो सकती है। इसके बाद सतीश के परिवार में कोहराम मच गया।

 

सांसद ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

 

जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखा। इस पत्र में सांसद लुंबाराम चौधरी ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री से आग्रह किया कि सतीश के शव को जल्द से जल्द भारत लाए जाने में मदद करें। चीन स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करके शव को भारत लाया जाए ताकि परिवार के लोग हिंदू धर्म के रीति रिवाज के तहत अंतिम संस्कार कर सके। इस पत्र के साथ सतीश के पासपोर्ट की फोटो और अन्य दस्तावेज भी प्रेषित किए गए।

 

फिरौती नहीं दी तो कर दी हत्या

 

मृतक सतीश के पिता नरसा राम माली का कहना है कि 21 जून को कॉल करके बेटे ने अपहरण की सूचना दी और किडनैपर द्वारा फिरौती मांगे जाने की बात कही। उसके बाद ज्यादा बात नहीं हुई। नरसा राम का कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने सतीश के पास जो रुपए थे, वो छीन लिए। 21 जून से लेकर 25 जून तक वह अपहरणकर्ताओं के ही कब्जे में था। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने सतीश को खूब टॉर्चर करते हुए यातनाएं दी होगी। यह सोच कर परिवार वालों का कलेजा थरथरा रहा है। पिता का कहना है कि नरेश की मोबाइल के कारोबा से घर चला रहा था। अब परिवार से एक नौजवान बेटा भी चला गया और आर्थिक हालात भी बिगड़ गए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!