कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जान से मारने की धमकी - जयपुर में दर्ज हुई एफआईआर, विधायक मदन दिलावर नाम भी दर्ज
- Post By रामस्वरूप लामरोड़
- May 9, 2023 06:58:05
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में जयपुर के संजय सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रामसिंह कस्वा ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में बीजेपी विधायक मदन दिलावर का भी नाम शामिल है। कुछ दिनों पहले दिलावर ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि मल्लिकार्जुन खरगे 80 साल के हो चुके हैं और भगवान उन्हें किसी भी समय अपने पास बुला सकते हैं। इस एफआईआर में कर्नाटक चुनावों में चित्तापुर से बीजेपी प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ पर खरगे और उनके परिवार को जान से मारने के षड़यंत्र का आरोप लगाया गया है।
कर्नाटक चुनाव में बड़ा मुद्दा बनी यह धमकी
कुछ दिनों पहले एक धमकी भरा ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है। यह ऑडियो कन्नड़ भाषा में है। बताया जा रहा है कि इसमें बीजेपी प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ की आवाज है। इस ऑडियो में मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को जान से मारने की बातें कही जा रही है। कांग्रेस ने इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि चुनावों में संभावित हार से भयभीत बीजेपी पर अब कत्ल पर उतर आई है।
क्या आरोप लगाए गए हैं एफआईआर में
प्रदेश कांग्रेस के सचिव रामसिंह कस्वा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा गया है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे साहब के निर्देशन में पार्टी जनहित का कार्य कर रही है। पार्टी प्रमुख खरगे हितबद्ध व्यक्ति हैं। दिनांक 7 मई 2023 को सुबह प्रार्थी को सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही एक ऑडियो क्लिप और प्रिंट मीडिया अखबारों से पता चला कि बीजेपी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को जान से मारने की परिकल्पना कर आपराधिक षड़यंत्र रच रहे हैं। कर्नाटक चुनाव में चित्तापुरा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ द्वारा ये धमकी भरे शब्द कहे गए हैं कि अगर उन्हें मल्लिकार्जुन खरगे के मोबाइल नंबर मिल जाए तो उन्हें जान से मरवा देंगे। साथ ही गंदी गालियां भी दी गई है। इस एफआईआर में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई है। मामले की जांच कोतवाली एसीपी नरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!