Dark Mode

जयपुर-अजनेर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, बगरू पुलिया पर 3 वाहन टकराए - ट्रक में आग लगने से चालक और खलासी जिंदा जले

जयपुर-अजनेर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, बगरू पुलिया पर 3 वाहन टकराए

 

जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह 5 बजे जयपुर के पास एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत को गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर हुआ। बगरू कस्बे में स्थित पुलिया से नीचे उतरते वक्त ईंटों से भरा एक ट्रक, एक दूध टैंकर और अन्य ट्रोले में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। चूंकि हादसे के दौरान ट्रक का चालक और खलासी केबिन में ही फंस गए। बाद में आग लगने से केबिन में फंसे चालक और खलासी जिंदा जल गए। हादसे के पांच घंटे बाद तक दोनों से शव ट्रक की केबिन से बाहर नहीं निकाले जा सके।

 

ट्रोला क्षतिग्रस्त, दूध टैंकर पुलिया से लटका

 

हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। ट्रक आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया। उसमें बैठे चालक और खालासी की भी मौत हो गई। दूध का टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पुलिया से नीचे लटक गया। उधर ट्रोला भी क्षतिग्रस्त हुआ। दूध टैंकर का चालक, खलासी और ट्रोले का चालक भी हादसे में घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जिस ट्रक में आग लगी, उसके चालक खलासी की पहचान नहीं हो सकी है। बगरू पुलिस ने ट्रक के नंबर आरटीओ को भेजें हैं ताकि ट्रक मालिक के बारे में जानकारी मिलने के बाद चालक और खलासी के बारे में पता लग सकेगा।

 

आग पर काबू पाने में लगा वक्त

 

बगरू थाने के ड्यूटी ऑफिसर उदयसिंह का कहना है कि सुबह करीब 5 बजे हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर देखा कि ट्रक में आग लगी हुई थी और दूध का टैंकर पुलिया से लटका हुआ था। आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल को बुलाया गया। चूंकि ट्रक पूरी तरह से आग पकड़ चुका था, ऐसे में आग पर काबू पाने में काफी वक्त लगा। हादसे के बाद ट्रक का केबिन इतना गर्म था कि पास जाकर शव बाहर निकालना काफी मुश्किल था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!